उन्नाव: कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम जनमानस को एक और झटका लगा है. 108, 102 एम्बुलेंस चालकों ने प्रशासन पर ग्लब्स, मास्क और अन्य जरूरत किट नहीं देने का आरोप लगाया है. एम्बुलेंस का चक्का जाम कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे मरीजों को निःशुल्क अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था धड़ाम हो गई है. वहीं जिला प्रशासन एम्बुलेंस चालकों को मनाने में जुटा है.
चालकों का कहना है, कि कोरोना संक्रमण से बचने का कोई प्रबंध नहीं है. एम्बुलेंस पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोटेक्शन किट, मास्क, ग्लब्स और पीवीपी के बिना काम करना पड़ रहा है, जिससे जान का खतरा बना हुआ है.
नाराज चालकों ने जिला अस्पताल में एंबुलेंस सेवा ठप कर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया, और एंबुलेंस जिला अस्पताल में खड़ी कर दी है. एंबुलेंस सेवा ठप होने से मरीजों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. कर्मचारियों का कहना है, कि जब तक सुरक्षा किट नहीं उपलब्ध कराई जाएगी तब तक काम पर नहीं लौटेंगे.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का आगरा दौरा रद , अधिकारियों की जान में आई जान