उन्नाव: खुशियों और रंगों के पर्व होली को लेकर पूरे देश में धूम है. वहीं उन्नाव की मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है, क्योंकि इस बार कोरोना वायरस ने रंगों के त्योहार होली को बेरंग कर दिया है. लोग घरों से निकलकर मार्केट तक नहीं पहुंच रहे हैं. दुकानदारों की माने तो कोरोना की वजह से लोग मार्केट में नहीं आ रहे हैं और जो लोग आ भी रहे हैं, वो चाइना रंग समझकर खरीदारी नहीं कर रहे हैं. इसकी वजह से काफी नुकसान हो रहा है.
उन्नाव में इस बार होली पर कोरोना का ग्रहण लगता नजर आ रहा है. मार्केट में रौनक नजर नहीं आ रही और लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे है. ईटीवी भारत ने जब मार्केट का जायजा लिया तो दुकानों में न के बराबर भीड़ नजर आई. दुकानदारों ने इसके पीछे कोरोना वायरस का कारण बताया.
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के डर से लोग घरों से निकलकर मार्केट में नहीं आ रहे हैं और जो लोग आ भी रहे हैं, वो दुकानदारों से सिर्फ एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि चाइना रंग तो नहीं है. इसी वजह से लोग खरीदारी से बच रहे हैं, जबकि इस बार चाइना से रंग आया ही नहीं और न ही दुकानदार चाइना रंग लाए हैं. वहीं मार्केट में सन्नाटे की वजह से दुकानदारों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसकी वजह से दुकानदार बेहद परेशान है.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: 'आया आया कोरोना होली में '...फागुन गीत बना लोगों को जागरूक करने का माध्यम