उन्नाव: जिले में आज आईजी जोन लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने उन्नाव एसपी दिनेश त्रिपाठी के साथ ही सीओ और थानेदारों के साथ बढ़ते क्राइम को लेकर मीटिंग की. जहां मीटिंग में 3 थानेदारों को काम में लापरवाही के चलते फटकार भी लगाई. साथ ही अन्य थानेदारों को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में लोगों से समन्वय बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए. वहीं, तत्कालीन सीओ सिटी कृपाशंकर के खिलाफ पहले के दो मामलों को लेकर प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए.
आईजी जोन लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने बीट के सिपाहियों को थाने के प्रभारी सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर रहने के निर्देश दिए. वहीं, आईजी ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा की सोशल मीडिया पर कौन क्या लिख रहा है? कौन सी पोस्ट भड़काऊ हो सकती है. इसे लेकर नजर बनाकर रखें.
वहीं आईजी ने मीटिंग के दौरान ही दही थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह को इंडस्ट्रियल एरिया में बिना वेरिफिकेशन के रह रहे लोगों को लेकर फटकार लगाई. साथ ही घटनाएं बढ़ने पर एसओ के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
आईजी लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लूट-हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं. जिसपर अंकुश लगाया जाए. वहीं जिले में नाकाबंदी का प्लान तैयार किया जाए. यदि कहीं पर भी तस्करी हो रही हो तो तत्काल बंद करें नहीं तो थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- यौन शोषण के मामले में आरोपियों और पीड़िताओं से आईजी ने की पूछताछ