उन्नाव: शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर आईजी लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. 10 दिन के अंतराल में तीसरी बार लक्ष्मी सिंह उन्नाव दौरे पर आई हैं. निरीक्षण के दौरान लक्ष्मी सिंह ने पुलिसकर्मियों को बेहतर पुलिसिंग की हिदायत दी.
जामा मस्जिद का किया निरीक्षण
आईजी जोन लक्ष्मी सिंह शनिवार को उन्नाव पहुंचीं और शहर के जामा मस्जिद का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद आईजी सीधे बड़ा चौराहा पहुंचीं. एसपी से बातचीत कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. छोटा चौराहा से आईबीपी चौराहा होते हुए PWD गेस्ट हाउस पहुंचीं. आईजी को पुलिस गॉर्ड्स ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर सम्मानित किया.
अधिकारियों को दिए निर्देश
आईजी ने एसपी व सीओ के साथ समीक्षा बैठक भी की. आईजी लक्ष्मी सिंह ने एसपी विक्रान्तवीर से बेहतर पुलिसिंग होने की बात कही है. साथ ही कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया. सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य है. वाहनों में सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन कराया जाए. निरीक्षण में कुछ खामियां मिली है, जिन्हें दूर करने के लिए एसपी व डीएम को निर्देशित किया गया.