उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में चार बेटी पैदा होने पर पति ने पत्नी को तलाक दे दिया. इतना ही नहीं, पति ने पत्नी और बच्चों को घर से बाहर भी निकाल दिया. बेघर महिला जब अपने मायके पहुंची तो उसे वहां डाक से तलाकनामा भेजा गया. पीड़ित महिला का कहना है कि हमने महिला थाना और एसपी ऑफिस के कई चक्कर काटे, लेकिन हर जगह निराशा ही मिली.
पीड़िता रेशमा का निकाह उन्नाव की कोतवाली बांगरमऊ निवासी अनीश से साल 2010 में हुआ था. रेशमा की 4 बेटियां और एक 2 साल का बेटा है. पीड़िता का कहना है कि पति ने उसे बेटी के जन्म होने पर तलाक देने की धमकी भी दी थी. शादी के बाद जब दूसरी बेटी हुई तब रेशमा को घर से बाहर निकाल दिया गया था. इतना ही नहीं, इस दौरान ससुरालीजनों ने उसका लगातार शारीरिक शोषण किया.
यह भी पढ़ें: ललितपुर में पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने का प्रयास किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अपने पांचों बच्चों के साथ पंजाब में मजदूरी कर किराए पर रहकर भरण-पोषण कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप