उन्नाव : जिले के बंथरा इलाके में सोमवार को ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान मारुति वैन और ट्रक में टक्कर हो गई. इस हादसे में पत्नी को दवा दिलाने जा रहे मारुति वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और सास गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए पास के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: तरबूज से भरा डीसीएम पलटा, बाइक सवार 3 युवकों की मौत
ट्रक चालक हुआ फरार
पुलिस के मुताबिक उन्नाव जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत नादा खेड़ा निवासी श्रीराम का बेटा सूरज सिंह अपनी बीमार पत्नी अंकिता को मारुति वैन से लेकर सोमवार को लखनऊ में इलाज कराने जा रहा था. साथ में सूरज की सास मालती भी थी. बंथरा बाजार के पास पहुंचते ही कानपुर रोड पर आगे चल रहे एक ट्रक को सूरज सिंह ने ओवरटेक करने की कोशिश की. तभी ट्रक ने मारुति वैन में जोरदार टक्कर मार दी. इससे तेज रफ्तार मारुति वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर में लड़ते हुए लोहे की जाल में जा घुसी.
मामले की जांच शुरू
हादसा इतना घातक था कि वैन पर सवार तीनों लोग उछल कर सड़क पर जा गिरे. इस हादसे में सूरज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंकिता और मालती बुरी तरह घायल हो गईं. वहीं, ट्रक की टक्कर से मारुति वैन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए पास के निजी हॉस्पिटल पहुंचाया. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.