उन्नाव. थाना गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले में एक घर में रहने वाले किराएदार दंपति के कमरे का दरवाजा बीते तीन दिनों से नहीं खुला. मोहल्ले वालों ने जब दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई. दंपति के मोबाइल भी स्विच ऑफ मिले. मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो भीतर पति-पत्नी के शव अलग-अलग फांसी के फंदों पर झूलते मिले. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
सर्वोदय नगर मोहल्ले में आशुतोष तिवारी के मकान में राजू (50) और पत्नी (40) किराए पर रहते थे. दोनों के कमरे का दरवाजा बीते तीन दिनों से नहीं खुला. अनहोनी की आशंका के चलते जब मोहल्ले वालों को इसकी सूचना लगी तो उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई. दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ मिले. पत्नी का नाम भी पुलिस नहीं पता लगा सकी है.
सूचना पर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. अंत में जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो राजू और पत्नी के शव अलग-अलग दुपट्टे से लटके मिले. उन्होंने इंस्पेक्टर अरविंद सिंह को जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसके साथ ही मौके से एक सुसाइड लेटर बरामद किया जिसमें तीन लोगों के मोबाइल नंबर, नाम और अंत में सब को राम-राम लिखा था. एसपी अविनाश पांडेय के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वॉयड की टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंच गई.
यह भी पढ़ेंः संतकबीरनगर : कंटेनर में पीछे से घुसी एंबुलेंस, 2 लोगों की मौत, 3 घायल
तीन दिन पुराने बताए जा रहे शव
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और क्राइम इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों शव तीन दिन पुराने बताए जा रहे हैं. दोनों शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी. मोहल्ले वालों की मानें तो मृतकों की दो बेटियां कीर्ति और अंजलि हैं, वह इस वक्त कहां रह रही हैं, किसी को कोई जानकारी नहीं है. सुसाइड लेटर में मिले मोबाइल नंबरों पर पुलिस संपर्क कर रही है जिससे कि उनका पूरा विवरण मिल सके.
सीओ सिटी उन्नाव कृपा शंकर कनौजिया ने बताया कि शुक्रवार देर रात सूचना मिली की एक घर में किराए पर रहने वाले पति-पत्नी कई दिन से घर के बाहर नहीं निकले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खटखटाया तो किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला, जिससे शक के आधार पर पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो दोनों के शव अलग-अलग फांसी के फंदे पर झूलते मिले. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.