ETV Bharat / state

उन्नाव: माइनर की सफाई में लापरवाही, सैकड़ों बीघे फसल हुई जलमग्न

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गुरूवार रात को खांधी कट जाने से किसानों की फसल जलमग्न हो गई. खेत में पानी देख किसानों ने आरोप लगाया कि रजबहा की सफाई अनियमितता के चलते सही से नहीं हुई, जिसके चलते हम लोगों की फसल डूब गई.

etv bharat
खांधी कटने से किसान की फसल हुई जलमग्न
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 7:23 PM IST

उन्नाव: मोहान रजबहा के ऊंचगांव माइनर में ढकवा जगदीशपुर के पास गुरूवार रात को खांधी कट गई. इससे सैकड़ों बीघा खेत में पानी घुस गया. इस कारण गेहूं व सरसों की फसल जलमग्न हो गई. मामले की सूचना किसानों ने एसडीएम को दी और नहर विभाग की लापरवाही से खांधी कटने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि ठेकेदार से सांठगांठ कर विभाग द्वारा माइनर की सफाई कराई गई थी. साथ ही आरोप लगाया कि लापरवाह रवैया बरतने वाले ठेकेदार की शिकायत विभाग और क्षेत्रीय विधायक से की गई थी, बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं की गई.

किसानों की फसल हुई जलमग्न.

किसानों ने प्रशासन पर लगाया आरोप

  • शुक्रवार को उन्नाव जिले के हसनगंज तहसील के किसान फिर दुखी हो गए.
  • किसानों के दुखी होने का कारण उसकी मेहनत की कमाई से बोई हुई फसल में पानी भर जाना है.
  • कुछ दिन पहले बोई गई फसल में पानी भर जाने के कारण फसल पूरी जलमग्न हो गई.
  • इससे किसानों ने रजबहा की सफाई को लेकर प्रशासन पर कई सवाल उठाए.

किसानों ने आरोप लगाया कि इसी रजबहा की सफाई अभी कुछ दिन पहले हुई थी. इसमें अनियमितता के चलते सफाई सही तरीके से नहीं हुई. किसानों का कहना था कि सही जगह पर मिट्टी नहीं डाली गई, जिससे हम लोगों की फसल डूब गई.

यह रजबहा हर साल इसी तरीके से कट जाता है और हम लोगों की फसल खराब हो जाती है, लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के कारण हम लोगों की कोई नहीं सुनता है.
पीड़ित, किसान

उन्नाव: मोहान रजबहा के ऊंचगांव माइनर में ढकवा जगदीशपुर के पास गुरूवार रात को खांधी कट गई. इससे सैकड़ों बीघा खेत में पानी घुस गया. इस कारण गेहूं व सरसों की फसल जलमग्न हो गई. मामले की सूचना किसानों ने एसडीएम को दी और नहर विभाग की लापरवाही से खांधी कटने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि ठेकेदार से सांठगांठ कर विभाग द्वारा माइनर की सफाई कराई गई थी. साथ ही आरोप लगाया कि लापरवाह रवैया बरतने वाले ठेकेदार की शिकायत विभाग और क्षेत्रीय विधायक से की गई थी, बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं की गई.

किसानों की फसल हुई जलमग्न.

किसानों ने प्रशासन पर लगाया आरोप

  • शुक्रवार को उन्नाव जिले के हसनगंज तहसील के किसान फिर दुखी हो गए.
  • किसानों के दुखी होने का कारण उसकी मेहनत की कमाई से बोई हुई फसल में पानी भर जाना है.
  • कुछ दिन पहले बोई गई फसल में पानी भर जाने के कारण फसल पूरी जलमग्न हो गई.
  • इससे किसानों ने रजबहा की सफाई को लेकर प्रशासन पर कई सवाल उठाए.

किसानों ने आरोप लगाया कि इसी रजबहा की सफाई अभी कुछ दिन पहले हुई थी. इसमें अनियमितता के चलते सफाई सही तरीके से नहीं हुई. किसानों का कहना था कि सही जगह पर मिट्टी नहीं डाली गई, जिससे हम लोगों की फसल डूब गई.

यह रजबहा हर साल इसी तरीके से कट जाता है और हम लोगों की फसल खराब हो जाती है, लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के कारण हम लोगों की कोई नहीं सुनता है.
पीड़ित, किसान

Intro:मोहान रजबहा का ऊंचगांव माइनर में ढकवा जगदीशपुर के पास आज रात खांधी कट गई जिससे सैकड़ों बीघा खेत में पानी घुस जाने से गेहूं व सरसों की फसल जलमग्न हो गई आज खेत में पानी भरा देख किसानों ने स्थानीय प्रशासन की व्यवस्था को जमकर कोसते हुए एसडीएम को सूचना दी नहर विभाग की लापरवाही से खांधी कटने का आरोप किसानों ने लगाया उनका कहना था कि ठेकेदार से सांठगांठ कर विभाग द्वारा माइनर की सफाई कराई गई थी जहां ईमानदारी से कार्य नहीं हुआ जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है माइनर की सफाई में लापरवाह रवैया बर्तने वाले ठेकेदार की शिकायत विभाग और क्षेत्रीय विधायक से की गई थी बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।Body: आज उन्नाव जिले के हसनगंज तहसील का किसान फिर दुखी हो गया उसके दुखी होने का कारण उसकी मेहनत की कमाई से बोई हुई फसल में पानी भर जाना है क्योंकि जिस फसल को अभी कुछ दिन पहले बोया गया था उस फसल में पानी भर जाने के कारण फसल पूरी जलमग्न हो गई जिससे किसानों ने रजबहा की सफाई को लेकर कई सवाल उठाए वहीं किसानों ने आरोप लगाया कि इसी रजबहा की सफाई अभी कुछ दिन पहले हुई थी जिसमें अनियमितता के चलते सफाई सही तरीके से नहीं हुई जहां पर मिट्टी डालना था वहां पर मिट्टी नहीं डाली गई जिसके कारण हम लोगों की फसल डूब गई वहीं किसानों का आरोप था कि यह रजबहा हर साल इसी तरीके से कट जाता है और हम लोगों की फसल खराब हो जाती है लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के कारण हम लोगों की कोई नहीं सुनता।

बाइट:--पीड़ित किसानConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.