उन्नाव: जनपद के असोहा थाना पुलिस ने जंगलीखेड़ा नहर पुलिया के पास कांथा गांव में हुए गुड्डू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 3 आोरपियों को गिरफ्तार किया है. आपसी खुन्नस के चलते भतीजे ने ही अपने पड़ोसी और साथी के साथ मिलकर लोहे की राड से पीटकर चाचा की हत्या की थी.
एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि गुड्डू दिल्ली में रह कर नौकरी करता था. उसका भतीजा रोहित भी कामकाज के सिलसिले दिल्ली गया था और वह गुड्डू के घर पर रहने लगा था. कुछ समय बाद गुड्डू और रोहित में झगड़ा हुआ, तब गुड्डू ने रोहित को घर से भगा दिया था. इसके बाद रोहित गांव से घर आ गया, लेकिन गुड्डू से खुन्नस रखने लगा. इसके बाद 2500 रुपये की उधारी को लेकर गुड्डू के भाई अशोक का मोबाइल छीनने पर संदीप से विवाद हुआ था. जिसके चलते संदीप भी गुड्डू से खुन्नस रखने लगा.
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में ट्रक से टकराया कांवड़ियों से भरा ट्रैक्टर, 11 घायल
एसपी ने बताया कि इसी विवाद के चलते आरोपियों ने बीते शनिवार की रात गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान रोहित, संदीप और लवकुश ने मिलकर शराब पी. इसी दौरान उन्हें बाइक से गुड्डू खेत की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया. तब रोहित और संदीप ने खुन्नस के चलते अपने साथी लवकुश के साथ मिलकर गुड्डू को रोक लिया और लोहे की राड से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
एसपी के कहा कि हत्याकांड में नामित किए गए संदीप और उसके भाई कुलदीप और उसके पिता संतराम और एक अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया था. लेकिन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद संतराम और कुलदीप को हत्याकांड से बाहर कर दिया गया है. पुलिस ने 3 आरोपित रोहित, पड़ोसी संदीप और साथी लवकुश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. बता दें कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. साथ ही एसपी दिनेश त्रिपाठी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप