उन्नाव : जनपद में बेखौफ बदमाशों का हौसला बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला कोतवाली हसनगंज के नबी नगर का है, जहां बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि युवक देर शाम अपने साथी के साथ आम के बाग जाने के लिए घर से निकला था. रास्ते में बेखौफ बदमाशों ने युवक को एक के बाद एक चार गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.