उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अलौलापुर गांव की एक छात्रा काजल खेत में लगे इंजन से पानी पी रही थी. तभी उसका दुपट्टा पानी वाले इंजन से लिपट गया और वह बुरी तरह इंजन में फंस गई. इस हादसे में काजल की मौत हो गई.
अलौलापुर गांव निवासी रामविलास की 10 वर्षीय बेटी काजल दोपहर बाद खेत में मिर्च तोड़ने के लिए गई हुई थी. शाम को घर लौटते समय रास्ते के किनारे खेत पर चल रहे इंजन के पास जाकर वह पानी पीने लगी, तभी उसका दुपट्टा इंजन के पट्टे में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
उन्नावः पानी पीते समय इंजन के पंखे में फंसा दुपट्टा, छात्रा की मौत - इंजन में फंसने से छात्रा की मौत
उन्नाव के बागंरमऊ में पानी के इंजन में दुपट्टा फंसने से छात्रा की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. छात्रा इंजन पर पानी पीने के लिए गई थी.
उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अलौलापुर गांव की एक छात्रा काजल खेत में लगे इंजन से पानी पी रही थी. तभी उसका दुपट्टा पानी वाले इंजन से लिपट गया और वह बुरी तरह इंजन में फंस गई. इस हादसे में काजल की मौत हो गई.
अलौलापुर गांव निवासी रामविलास की 10 वर्षीय बेटी काजल दोपहर बाद खेत में मिर्च तोड़ने के लिए गई हुई थी. शाम को घर लौटते समय रास्ते के किनारे खेत पर चल रहे इंजन के पास जाकर वह पानी पीने लगी, तभी उसका दुपट्टा इंजन के पट्टे में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई.