उन्नाव: जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के कलवारी गांव की रहने वाली शांती 7 किलो सिंघाड़े की मजदूरी पर सिंघाड़ा निकालने गांव के तालाब पर गई थी. उसी तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.
किशोरी की तालाब में डूबने से मौत
- मामला बांगरमऊ तहसील के गांव कलवारी का है.
- यहां 7 किलो सिंगाड़े की मजदूरी पर 13 साल की शांति तालाब में सिंघाड़े की फसल तोड़ने उतरी थी.
- कई लोग एक ही नाव पर सवार होकर सिंघाड़े तोड़ रहे थे, इसी बीच नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई.
- बाकी लोग तो बच गए, लेकिन 13 वर्षीय किशोरी सिंघाड़े की बेल में फंसकर उसमें डूब गई.
- घंटों मशक्कत के बाद उसे मृत हालत में तालाब से बाहर निकाला गया.
- परिजन शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के घर वापस लेकर चले आए.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: कूड़ा जलाने से पर्यावरण हो रहा अशुद्ध, प्रशासन नहीं ले रहा सुध