ETV Bharat / state

...यहां एक जिंदगी की कीमत है 7 किलो सिंघाड़ा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में सिंघाड़ा निकालने गई एक किशोरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. किशोरी 7 किलो सिंघाड़े की मजदूरी पर सिंघाड़ा निकालने गई थी.

etv bharat
सिंघाड़ा निकालने गई किशोरी की तालाब में डूबने से मौत.
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 10:00 PM IST

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के कलवारी गांव की रहने वाली शांती 7 किलो सिंघाड़े की मजदूरी पर सिंघाड़ा निकालने गांव के तालाब पर गई थी. उसी तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.

सिंघाड़ा निकालने गई किशोरी की तालाब में डूबने से मौत.

किशोरी की तालाब में डूबने से मौत

  • मामला बांगरमऊ तहसील के गांव कलवारी का है.
  • यहां 7 किलो सिंगाड़े की मजदूरी पर 13 साल की शांति तालाब में सिंघाड़े की फसल तोड़ने उतरी थी.
  • कई लोग एक ही नाव पर सवार होकर सिंघाड़े तोड़ रहे थे, इसी बीच नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई.
  • बाकी लोग तो बच गए, लेकिन 13 वर्षीय किशोरी सिंघाड़े की बेल में फंसकर उसमें डूब गई.
  • घंटों मशक्कत के बाद उसे मृत हालत में तालाब से बाहर निकाला गया.
  • परिजन शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के घर वापस लेकर चले आए.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: कूड़ा जलाने से पर्यावरण हो रहा अशुद्ध, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

उन्नाव: जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के कलवारी गांव की रहने वाली शांती 7 किलो सिंघाड़े की मजदूरी पर सिंघाड़ा निकालने गांव के तालाब पर गई थी. उसी तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.

सिंघाड़ा निकालने गई किशोरी की तालाब में डूबने से मौत.

किशोरी की तालाब में डूबने से मौत

  • मामला बांगरमऊ तहसील के गांव कलवारी का है.
  • यहां 7 किलो सिंगाड़े की मजदूरी पर 13 साल की शांति तालाब में सिंघाड़े की फसल तोड़ने उतरी थी.
  • कई लोग एक ही नाव पर सवार होकर सिंघाड़े तोड़ रहे थे, इसी बीच नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई.
  • बाकी लोग तो बच गए, लेकिन 13 वर्षीय किशोरी सिंघाड़े की बेल में फंसकर उसमें डूब गई.
  • घंटों मशक्कत के बाद उसे मृत हालत में तालाब से बाहर निकाला गया.
  • परिजन शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के घर वापस लेकर चले आए.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: कूड़ा जलाने से पर्यावरण हो रहा अशुद्ध, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

Intro:उन्नाव बांगरमऊ क्षेत्र कलवारी की रहने वाली शांती पुत्री रमेश उम्र 13 वर्ष 7 किलो सिंघाड़ा मजदूरी पर गांव में ही तालाब पर गई थी लेकिन उसी तालाब में डूबने से हुई मौत।


Body:उन्नाव बांगरमऊ क्षेत्र कलवारी की रहने वाली शांती पुत्री रमेश उम्र 13 वर्ष 7 किलो सिंघाड़ा मजदूरी पर गांव में ही तालाब पर गई थी लेकिन उसी तालाब में डूबने से हुई मौत।


Conclusion:उन्नाव बांगरमऊ क्षेत्र कलवारी की रहने वाली शांती पुत्री रमेश उम्र 13 वर्ष 7 किलो सिंघाड़ा मजदूरी पर गांव में ही तालाब पर गई थी। लेकिन उसी तालाब में डूबने से हुई मौत।
बांगरमऊ तहसील एक गांव कलवारी में तालाब में पट्टा करवाया गया था जिस पर सिंघाड़े की खेती की गई। सिंघाड़े की फसल तोड़ने हेतु वहीं क्षेत्र के निवासी रमेश की 13 वर्षीय पुत्री शांती को मल्लावा के रहने वाले युवक अनुराग 7 किलो सिंगाड़े की मजदूरी पर लेकर गया हुआ था। तभी कई लोग एक ही नाव पर सवार होकर सिंघाड़े तोड़ रहे थे। इसी बीच नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई। किसी प्रकार अन्य लोग तो अपनी-अपनी जान बचाने में कामयाब हो। गए किंतु 13 वर्षीय किशोरी सिंघाड़े की बेल में फंसकर उसमें डूब गई घंटों मशक्कत के बाद उसे मरणासन्न हालत में तालाब से बाहर निकाला गया तथा आनन-फानन में परिजनों द्वारा बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। तथा परिजन उसके शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के घर वापस लेकर चले गए।

बाईट:- मृतक पुत्री के पिता रमेश
बाईट:- डॉक्टर सौरभ टंडन

देवेंद्र कुमार
बांगरमऊ उन्नाव
मो० 9793289765
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.