ETV Bharat / state

उन्नाव: गैंगरेप पीड़िता का भतीजा गायब, 5 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस - गैंगरेप पीड़िता का भतीजा गायब

यूपी के उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता के सात साल के भतीजे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. पांच दिन से गायब बच्चे का सोमवार को भी कोई सुराग नहीं लग सका. उसकी तलाश में पुलिस की 14 टीमें हाथ-पांव मारती रहीं. लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई भी सफलता नहीं मिल सकी है.

गैंगरेप पीड़िता का भतीजा गायब
गैंगरेप पीड़िता का भतीजा गायब.
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 9:06 AM IST

उन्नाव: जिले के बिहार थाना क्षेत्र में दिसंबर 2019 में गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई थी. वहीं उसका लगभग 8 वर्ष का भतीजा अभी तक लापता है. बता दें कि बीते शुक्रवार को गैंगरेप पीड़िता का भतीजा गायब हो गया था, जिसके बाद मामले में पीड़िता की बहन ने मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की 14 टीमें लगी थीं. इसके अलावा खुद एसपी आनंद कुलकर्णी इस मामले की तफ्तीश कर रहे थे. ऐसे में 5 दिन बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस की 14 टीमें खाली हाथ हैं.

जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को लगभग 5 बजे मृत गैंगरेप पीड़िता का भतीजा लापता हो गया था. इसे लेकर पीड़िता की बहन ने दुष्कर्म और हत्या में आरोपित लोगों के परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, लेकिन आज 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. इसके साथ ही बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है.

उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने 14 टीमें लगाकर बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं अब बच्चे की तलाश के लिए स्वाट, सर्विलांस और फील्ड यूनिट की भी मदद ली जा रही है.

बता दें कि 5 दिसंबर 2019 को बिहार थाना क्षेत्र में एक गांव निवासी दुष्कर्म पीड़िता को उस समय जिंदा जला दिया गया था जब वह अपने साथ हुए गैंगरेप के मामले की पैरवी करने के लिए रायबरेली जा रही थी. इसके बाद गैंगरेप पीड़िता की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई थी. इसके बाद में पीड़िता के बयान पर गांव के 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था. वहीं वह मामला अभी तक अदालत में विचाराधीन है.

उन्नाव: जिले के बिहार थाना क्षेत्र में दिसंबर 2019 में गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई थी. वहीं उसका लगभग 8 वर्ष का भतीजा अभी तक लापता है. बता दें कि बीते शुक्रवार को गैंगरेप पीड़िता का भतीजा गायब हो गया था, जिसके बाद मामले में पीड़िता की बहन ने मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की 14 टीमें लगी थीं. इसके अलावा खुद एसपी आनंद कुलकर्णी इस मामले की तफ्तीश कर रहे थे. ऐसे में 5 दिन बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस की 14 टीमें खाली हाथ हैं.

जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को लगभग 5 बजे मृत गैंगरेप पीड़िता का भतीजा लापता हो गया था. इसे लेकर पीड़िता की बहन ने दुष्कर्म और हत्या में आरोपित लोगों के परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, लेकिन आज 5 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. इसके साथ ही बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है.

उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने 14 टीमें लगाकर बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं अब बच्चे की तलाश के लिए स्वाट, सर्विलांस और फील्ड यूनिट की भी मदद ली जा रही है.

बता दें कि 5 दिसंबर 2019 को बिहार थाना क्षेत्र में एक गांव निवासी दुष्कर्म पीड़िता को उस समय जिंदा जला दिया गया था जब वह अपने साथ हुए गैंगरेप के मामले की पैरवी करने के लिए रायबरेली जा रही थी. इसके बाद गैंगरेप पीड़िता की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई थी. इसके बाद में पीड़िता के बयान पर गांव के 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था. वहीं वह मामला अभी तक अदालत में विचाराधीन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.