ETV Bharat / state

उन्नाव: दोस्तों ने नव-दम्पति को दिया प्याज की टोकरी का उपहार - उन्नाव ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक शादी समारोह में नव-दम्पति को उपहार के तौर पर प्याज दिया गया. दूल्हे को दोस्तों ने शादी समारोह में प्याज की टोकरी दी. वहीं दोस्तों का कहना है कि मौजूदा वक्त में इससे अनमोल तोहफा कुछ और नहीं हो सकता है.

etv bharat
प्याज की टोकरी का उपहार.
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:50 PM IST

उन्नाव: प्याज की बढ़ती कीमतों ने जहां लोगों का बजट बिगाड़ दिया है और किचन से भी अब प्याज गायब होता जा रहा है. वहीं प्याज किस कदर कीमती हो चुकी है, इसका नजारा उन्नाव के एक शादी समारोह में उस वक्त देखने को मिला, जब यहां एक दूल्हे को उसके दोस्तों ने तोहफे में प्याज की टोकरी भेंट करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की. तोहफा देने वाले दोस्तों की मानें तो इससे अनमोल तोहफा इस समय उन्हें कुछ और नहीं समझ आया, इसीलिए दोस्त की शादी में यह तोहफा दिया.

दोस्तों ने दिया प्याज की टोकरी का उपहार.

दोस्तों ने शादी में दिया प्याज का उपहार

  • एक शादी समारोह के दौरान दोस्तों ने नव दंपति को प्याज भेंट की.
  • दोस्तों का कहना है कि प्याज से बेहतर कोई और उपहार समझ में नहीं आया, इसलिए प्याज भेंट की.
  • देश भर में प्याज की कीमत पर घमासान मचा हुआ है.
  • प्याज की टोकरी वाला यह उपहार चर्चा का विषय बना हुआ है.

उन्नाव: प्याज की बढ़ती कीमतों ने जहां लोगों का बजट बिगाड़ दिया है और किचन से भी अब प्याज गायब होता जा रहा है. वहीं प्याज किस कदर कीमती हो चुकी है, इसका नजारा उन्नाव के एक शादी समारोह में उस वक्त देखने को मिला, जब यहां एक दूल्हे को उसके दोस्तों ने तोहफे में प्याज की टोकरी भेंट करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की. तोहफा देने वाले दोस्तों की मानें तो इससे अनमोल तोहफा इस समय उन्हें कुछ और नहीं समझ आया, इसीलिए दोस्त की शादी में यह तोहफा दिया.

दोस्तों ने दिया प्याज की टोकरी का उपहार.

दोस्तों ने शादी में दिया प्याज का उपहार

  • एक शादी समारोह के दौरान दोस्तों ने नव दंपति को प्याज भेंट की.
  • दोस्तों का कहना है कि प्याज से बेहतर कोई और उपहार समझ में नहीं आया, इसलिए प्याज भेंट की.
  • देश भर में प्याज की कीमत पर घमासान मचा हुआ है.
  • प्याज की टोकरी वाला यह उपहार चर्चा का विषय बना हुआ है.
Intro:उन्नाव:-प्याज की बढ़ती कीमतों ने जहां लोगो का बजट बिगाड़ दिया है और किचेन से प्याज गायब होता जा रहा है वही प्याज किस कदर कीमती हो चुकी है इसका नज़ारा देखने को मिला उन्नाव में जहां एक शादी समारोह के दौरान दोस्तो ने नव दंपत्ति को तोहफे के रूप में प्याज की टोकरी भेंट की और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।तोहफा देने वाले दोस्त की माने तो इससे अनमोल तोहफा इस समय उन्हें कुछ और नही समझ आया इसीलिए दोस्त की शादी में ये तोहफा दिया।Body:उन्नाव में एक शादी समारोह के दौरान उस समय लोग अचरज में पड़ गए जब स्टेज पर बैठे दूल्हा और दुल्हन को दूल्हे को दोस्तो ने तोहफे के रूप में प्याज की टोकरी भेंट की दोस्तो की माने तो दोस्त को शादी का तोहफा इससे बेहतर उन्हें कुछ नही समझ आया क्योकि प्याज कि बढती कीमतें इस समय चारो तरफ छाई हुई है और इसको लेकर बावाल मचा हुआ है इसीलिए इससे अनमोल तोहफा अपने दोस्त के लिए कुछ भी नही समझ आया और 120 रुपये किलो की प्याज खरीदकर दोस्तो ने शादी में भेंट कर दी।

बाईट--सोनी सिंह परिहार (दूल्हे का दोस्त)Conclusion:वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.