ETV Bharat / state

रंजिश के चलते लूटा था गल्ला व्यापारी, 4 लुटेरे गिरफ्तार - लूट का खुलासा

उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र में 18 जनवरी को गल्ला व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वारदात में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार लुटेरे.
पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार लुटेरे.
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 4:56 PM IST

उन्नाव : अजगैन थाना क्षेत्र में 18 जनवरी को गल्ला व्यापारी से लूट करने वाले 4 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 65 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

ये हुई थी वारदात

जिले के अजगैन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जलालपुर निवासी गल्ला व्यापारी बनवारी यादव पुत्र राधेलाल 18 जनवरी को 1 लाख रुपये का गेहूं बेच कर आ रहे थे. रास्ते में चार लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते बनवारी से गाली गलौज की और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने गल्ला व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए उससे 1 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले. मामले का पता चलते ही पीड़ित बनवारी के भाई शिवनाथ यादव ने थाना अजगैन पहुंच कर पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.

रेलवे क्रॉसिंग के पास से किए गिरफ्तार

पुलिस ने 14 फरवरी को जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गल्ला व्यापारी से लूट के आरोपी छोटू उर्फ विक्रान्त पुत्र राम प्रकाश पासी, गुड्डू उर्फ आशीष पुत्र सुखदेव पासी, दिनेश पासी पुत्र सहदेव पासी और सोनू पुत्र राजेश धानुक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने लूटने की बात कबूल कर ली.

किसी को शक न हो, इसलिए दिनेश को भी पीटा

अभियुक्तों ने बताया कि वारदात वाले दिन छोटू, सोनू और आशीष मोटरसाइकिल से बनवारी यादव के ट्रैक्टर का पीछा करने लगे. ट्रैक्टर पर अभियुक्त दिनेश और बनवारी साथ थे. वे दोनों अपने साथियों को जानकारी दे रहे थे. तीनों अभियुक्त मोटरसाइकिल से आगे आकर सड़क किनारे बनवारी के ट्रैक्टर का इंतजार करने लगे. ट्रैक्टर के आते ही बदमाशों ने उसे रोक लिया और बनवारी को पीटने लगे. इस दौरान आरोपियों ने बनवारी से ट्रॉली की डिग्गी की चाभी छीन ली. इसके बाद उसमें रखे रुपये लेकर भाग गए. बदमाशों ने बताया कि दिखावे के लिए उन्होंने वारदात के दौरान दिनेश को भी पीटा था, जिससे कोई उसके ऊपर शक न करे. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

उन्नाव : अजगैन थाना क्षेत्र में 18 जनवरी को गल्ला व्यापारी से लूट करने वाले 4 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 65 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

ये हुई थी वारदात

जिले के अजगैन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जलालपुर निवासी गल्ला व्यापारी बनवारी यादव पुत्र राधेलाल 18 जनवरी को 1 लाख रुपये का गेहूं बेच कर आ रहे थे. रास्ते में चार लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते बनवारी से गाली गलौज की और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने गल्ला व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए उससे 1 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले. मामले का पता चलते ही पीड़ित बनवारी के भाई शिवनाथ यादव ने थाना अजगैन पहुंच कर पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.

रेलवे क्रॉसिंग के पास से किए गिरफ्तार

पुलिस ने 14 फरवरी को जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गल्ला व्यापारी से लूट के आरोपी छोटू उर्फ विक्रान्त पुत्र राम प्रकाश पासी, गुड्डू उर्फ आशीष पुत्र सुखदेव पासी, दिनेश पासी पुत्र सहदेव पासी और सोनू पुत्र राजेश धानुक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने लूटने की बात कबूल कर ली.

किसी को शक न हो, इसलिए दिनेश को भी पीटा

अभियुक्तों ने बताया कि वारदात वाले दिन छोटू, सोनू और आशीष मोटरसाइकिल से बनवारी यादव के ट्रैक्टर का पीछा करने लगे. ट्रैक्टर पर अभियुक्त दिनेश और बनवारी साथ थे. वे दोनों अपने साथियों को जानकारी दे रहे थे. तीनों अभियुक्त मोटरसाइकिल से आगे आकर सड़क किनारे बनवारी के ट्रैक्टर का इंतजार करने लगे. ट्रैक्टर के आते ही बदमाशों ने उसे रोक लिया और बनवारी को पीटने लगे. इस दौरान आरोपियों ने बनवारी से ट्रॉली की डिग्गी की चाभी छीन ली. इसके बाद उसमें रखे रुपये लेकर भाग गए. बदमाशों ने बताया कि दिखावे के लिए उन्होंने वारदात के दौरान दिनेश को भी पीटा था, जिससे कोई उसके ऊपर शक न करे. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.