उन्नाव: पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसके तीन अन्य साथी लुटेरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और लूटी हुई सोने की एक चेन बरामद की है.
15 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार
पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी लुटेरे आकाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आकाश के साथ उसके तीन अन्य साथियों चंदन पांडेय, गंगासागर पाल, नीरज को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मगरवारा क्षेत्र से यह गिरफ्तारी की है. पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से न्यायालय ने चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस
सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि स्वाट टीम व सर्विलांस की टीम ने लूट की घटना में वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिसमें आकाश 15 हजार का इनामी है. इसके साथ ही उसके 3 साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सीओ सिटी ने बताया की आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया की अभियुक्तों के पास से देसी तमंचा भी बरामद किया गया है. चारों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.