उन्नाव: प्रदेश में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चाइल्ड लाइन की शुरूआत की गई थी. लेकिन यह उन्नाव में बच्चों की मदद करने में यह सहायक नहीं थी. उन्नाव जिलाधिकारी ने मंगलवार कोफीता काटकर चाइल्ड लाइन का शुभारंभ किया.
डीएम देवेंद्र पांडे ने श्रृजन सोसायटी द्वारा शुरू की गई चाइल्ड लाइन का जिले में शुभारंभ करते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन सेवा का हेल्प नंबर बहुत ही पहले जारी हो गया था. लेकिन अभी तक जिले में सेवा शुरू नहीं हो सकी थी.
बच्चों से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर 1098 पर डायल कर सूचना दें सकते है. प्रशासन उनकी तत्काल मदद करेगा.सीडीओ प्रेम रंजन सिंह ने लोगों को बताया कि इस सेवा में खोए पाए बच्चों के साथ ही अगर कहीं बच्चों का उत्पीड़न हो रहा है तो उसकी खबर भी दे सकता है.
वहीं जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बताया कि उन्नाव जिला अधिकारी ने चाइल्ड लाइन सेवा का उद्घाटन किया है. इस सेवा से दीन दुखी जिनका कहीं ना कहीं शोषण हो रहा हैं. उन बच्चों को 24 घंटे सेवा मिलेगी. उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद यहां रहने खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी.