उन्नाव: जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सक्रियता के साथ उक्त युवक को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है. इसके साथ ही संक्रमित युवक अब तक किन लोगों के संपर्क में आया था, उनकी भी जांच की जा रही है.
इस बात की जानकारी मिलते ही डॉक्टर्स की टीमों ने मोहल्ले में लोगों को घरों में क्वारेंटाइन कर जांच शुरू कर दी है. इस युवक के सम्पर्क में और कौन -कौन से लोग आए हैं, इस बात की भी तस्दीक की जा रही है. मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने सीओ सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पूरे एक किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया है. वहीं ऐसे में किसी भी युवक को घर से बाहर निकलने के लिये मना कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:-भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 414, कुल 12,380 मामले
कोरोना पॉजिटिव युवक मिलते ही पूरे एक किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया गया है. छोटी-छोटी गलियों को भी सील किया जा रहा है. उक्त युवक किन लोगों के संपर्क में आया था, इसकी जांच मेडिकल टीम कर रही है.
यादवेंद्र, सीओ सिटी, उन्नाव