उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित बांगरमऊ कस्बे में एक मकान में उस समय आग लग गई, जब मकान मालिक गैस पर खाना बना रहा था. गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण आग लग गई. आग धीरे-धीरे पूरे घर में फैल गई, जिससे घर से निकलते समय एक युवक आग की चपेट में आ गया.
मकान मालिक भी आग की चपेट में आ गया, जिसे घायल अवस्था में बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है.
आग में लाखों का सामान जलकर राख
आग लगने से मकान मालिक का लगभग लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मकान के बगल में रहने वाले पड़ोसी ने बताया कि खाना बनाते समय यह आग लगी है. इसमें गैस सिलेंडर फटने की आवाज तो नहीं आई है, लेकिन आग बहुत ज्यादा थी. वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब आग पर काबू पा गया.
इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर: विहिप जिलाध्यक्ष की कार में लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना