ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से यूं जलने लगा हरा पेड़, राष्ट्रीय पक्षी की हुई मौत - आकाशीय बिजली गिरने से मोर की मौत

उन्नाव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. वहीं एक पेड़ में भी आग लग गई. पेड़ से आग की लपटें उठती हुई देखी गई.

national bird peacock  national bird peacock died  tree caught fire  tree caught fire due to lightning  fire tree lightning  fire broke out in a tree  tree caught fire video  fire broke out tree video  जलने लगा हरा पेड़  आकाशीय बिजली  बिजली गिरने से पेड़ में लगी आग  बीघापुर थाना क्षेत्र  मगरायर गांव  महुआ के पेड़ में आग लग गई  राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत  आकाशीय बिजली गिरने से मोर की मौत  राष्ट्रीय पक्षी मोर
आकाशीय बिजली गिरने से मोर की मौत.
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 7:26 AM IST

उन्नाव: जिले में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. वहीं एक पेड़ में भी आग लग गई. मामला बीघापुर थाना क्षेत्र का है.

वायरल वीडियो.

जंगल में स्थित पेड़ में लगी आग

बता दें कि बीघापुर थाना क्षेत्र के मगरायर गांव के घने जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से महुआ के पेड़ में आग लग गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें पेड़ के बीच से आग की लपटें उठती हुई देखी गई.

मोर की हुई मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. पेड़ में आग लगने और मोर की मौत की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की पहले छोटी और फिर बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

इसे भी पढ़ें: मेरे ट्वीट से डरती है योगी सरकारः सूर्य प्रताप सिंह

मोर का प्रशासन की टीम ने अंतिम संस्कार करवाया. ग्रामीणों का आरोप है कि काफी देर से दमकल की टीम मौके पर पहुंची.

उन्नाव: जिले में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. वहीं एक पेड़ में भी आग लग गई. मामला बीघापुर थाना क्षेत्र का है.

वायरल वीडियो.

जंगल में स्थित पेड़ में लगी आग

बता दें कि बीघापुर थाना क्षेत्र के मगरायर गांव के घने जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से महुआ के पेड़ में आग लग गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें पेड़ के बीच से आग की लपटें उठती हुई देखी गई.

मोर की हुई मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. पेड़ में आग लगने और मोर की मौत की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की पहले छोटी और फिर बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

इसे भी पढ़ें: मेरे ट्वीट से डरती है योगी सरकारः सूर्य प्रताप सिंह

मोर का प्रशासन की टीम ने अंतिम संस्कार करवाया. ग्रामीणों का आरोप है कि काफी देर से दमकल की टीम मौके पर पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.