उन्नाव: जिले में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. वहीं एक पेड़ में भी आग लग गई. मामला बीघापुर थाना क्षेत्र का है.
जंगल में स्थित पेड़ में लगी आग
बता दें कि बीघापुर थाना क्षेत्र के मगरायर गांव के घने जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से महुआ के पेड़ में आग लग गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें पेड़ के बीच से आग की लपटें उठती हुई देखी गई.
मोर की हुई मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. पेड़ में आग लगने और मोर की मौत की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की पहले छोटी और फिर बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें: मेरे ट्वीट से डरती है योगी सरकारः सूर्य प्रताप सिंह
मोर का प्रशासन की टीम ने अंतिम संस्कार करवाया. ग्रामीणों का आरोप है कि काफी देर से दमकल की टीम मौके पर पहुंची.