उन्नाव: देर रात प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब कानपुर से सूचना मिली कि जनपद के शुक्लागंज नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाली एक महिला जो कानपुर में पत्रकार है, वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. कानपुर से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला व उसके तीन परिजनों को अपने साथ लेकर गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कानपुर के अस्पताल में उन्हें आइसोलेट किया है.
जिले में कोरोना संक्रमित दूसरा मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. रात भर प्रशासन ने पूरे आसपास के एक किलोमीटर इलाके में पड़ने वाले भदनी नगर, करीमुल्ला नगर, आनन्द नगर, ऋषी नगर, राजधानी मार्ग सहित पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. वहीं नगरपालिका व स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलकर पूरे एरिया को सैनिटाइज करने के साथ-साथ सैम्पल लेने में जुट गई है.