उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में चकबंदी अधिकारियों की मनमानी से परेशान किसानों ने परिवार सहित सड़क जाम कर हंगामा किया. आक्रोशित किसानों ने चकबंदी अधिकारियों पर खेतों की पैमाइश गलत तरीके से करने का आरोप लगाया.
- गुरुवार को हफीजाबाद गांव के किसानों ने सड़क जाम किया.
- चकबंदी अधिकारियों से परेशान होकर किसानों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
- घंटों लगे जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं जाम लगाए किसानों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन लोगों का कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. फिर भी चकबंदी अधिकारी अपनी मनमर्जी करते हुए खेतों की पैमाइश गलत तरीके से कर रहे हैं.