ETV Bharat / state

Unnao में किसान की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

शुक्रवार सुबह उन्नाव में किसान की हत्या कर दी गयी. अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि हत्या के मामले में तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

Etv Bharat
Unnao में किसान की गोली मारकर हत्या उन्नाव में किसान की गोली मारकर हत्या Farmer shot dead in Unnao Farmer killed in Unnao
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:50 AM IST

उन्नाव: शुक्रवार सुबह उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में पुलिस की मौजूदगी में खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई. ग्रामीणों और परिजन ने शव पोस्टमार्टम के लिए देने पुलिस को मना कर दिया. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोनियन खेड़ा गांव के रहने वाले राजाराम पुत्र श्यामलाल की उम्र 55 वर्ष थी. गांव के पास खेत पर खेत की रखवाली कर रहे थे. तभी वह अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, तो परिजनों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी हुई. परिजनों का आरोप था कि पुलिस यदि समय पर कार्रवाई करती, तो किसान राजाराम की हत्या न होती.

वहीं पुलिस और परिजनों के बीच झड़प होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह घटनास्थल मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आपको बता दें किसान के परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि 3 दिन पहले भी गांव में रंजिश के तहत गोली चली थी. इसमें पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया था. आरोपियों की गिरफ्तारी न होना, हत्या का सबसे बड़ा कारण है.

वही गांव में पुलिस का भी पहरा था. इसके बावजूद किसा की हत्या हो जाना पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहा है. परिजन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. परिजनों का कहना है कि 3 दिन पहले हुए गोलीकांड में गोली चलाने वाले जो भी आरोपी थे. उनकी गिरफ्तारी जब तक नहीं होगी, तब तक वह खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करेंगे. वह लोग अन्य लोगों की भी हत्या कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Interview: काशी विश्वनाथ मंदिर से गृहकर खत्म कराने वाले पूर्व मंत्री शतरुद्र प्रकाश से खास बातचीत

उन्नाव: शुक्रवार सुबह उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में पुलिस की मौजूदगी में खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई. ग्रामीणों और परिजन ने शव पोस्टमार्टम के लिए देने पुलिस को मना कर दिया. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोनियन खेड़ा गांव के रहने वाले राजाराम पुत्र श्यामलाल की उम्र 55 वर्ष थी. गांव के पास खेत पर खेत की रखवाली कर रहे थे. तभी वह अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, तो परिजनों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी हुई. परिजनों का आरोप था कि पुलिस यदि समय पर कार्रवाई करती, तो किसान राजाराम की हत्या न होती.

वहीं पुलिस और परिजनों के बीच झड़प होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह घटनास्थल मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आपको बता दें किसान के परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि 3 दिन पहले भी गांव में रंजिश के तहत गोली चली थी. इसमें पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया था. आरोपियों की गिरफ्तारी न होना, हत्या का सबसे बड़ा कारण है.

वही गांव में पुलिस का भी पहरा था. इसके बावजूद किसा की हत्या हो जाना पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहा है. परिजन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. परिजनों का कहना है कि 3 दिन पहले हुए गोलीकांड में गोली चलाने वाले जो भी आरोपी थे. उनकी गिरफ्तारी जब तक नहीं होगी, तब तक वह खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करेंगे. वह लोग अन्य लोगों की भी हत्या कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Interview: काशी विश्वनाथ मंदिर से गृहकर खत्म कराने वाले पूर्व मंत्री शतरुद्र प्रकाश से खास बातचीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.