उन्नावः जिले में आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर रविवार को किसान ने अपनी जान दे दी. फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव के किसान ने बिजली के खंभे पर 11 हजार वोल्ट की लाइन से चिपककर आत्महत्या कर ली. मृतक के बेटे का कहना है कि पिछले कई दिनों से घर पर खाने के लिए कुछ नहीं है, इसके साथ ही पिता पर लाखों रुपये कर्ज है. किसान की मौत की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
किसान के ऊपर था 4 लाख रुपये कर्ज
उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के दुल्लापुर गांव निवासी बेटे रामू ने बताया कि पिछले कई दिनों से उसके घर पर खाने के लिए कुछ भी नहीं था, जिसके चलते उसके पिता काफी परेशान चल रहे थे. इसके साथ ही उनपर करीब 4 लाख रुपये का कर्ज भी था, जिसके कारण उसके पिता कई दिनों से कुछ ज्यादा ही परेशान थे. खेती के नाम पर सिर्फ एक बीघे जमीन थी, जिस कारण घर का गुजर बसर नहीं हो पा रहा था. मृतक के भाई ने बताया कि आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण उसका भाई काफी परेशान चल रहा था. आज भी कोटे से राशन लेने जाने की बात बता कर घर से निकला था.
बिजली के तारों से चिपकर दी जान
भाई ने बताया कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे उसके भाई ने बिजली के खंभे पर चढ़कर तारों से चिपककर जान दे दी. बिजली के खंभे पर तार से एक व्यक्ति के लटकते होने की सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें-शाहजहांपुरः बीजेपी नेता ने गोली मारकर की आत्महत्या
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सीओ सफीपुर बीनू सिंह ने बताया कि पुलिस को 112 पर सूचना मिली थी कि बिजली के खंभे पर एक व्यक्ति की बॉडी लटकी हुई है. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों ने कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी है. पुलिस ने बॉडी को पंचनामा भरवा के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.