उन्नावः पुरानी रंजिश में दबंगों ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना असोहा थाना क्षेत्र के बजरंगखेड़ा गांव का है. वहां अपने खेत पर जा रहे बुजुर्ग पर गांव के दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. दबंगों की पिटाई से बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हमले में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
जमीन के विवाद में दबंगों ने ली जान
दबंगों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया, जब बजरंगखेड़ा गांव के निवासी सत्यनारायण अपने खेत जा रहे थे. तभी गांव के बब्लू से सत्यनारायण की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी दौरान बब्लू की तरफ से कई लोग मौके पर पहुंच गए और बुजुर्ग की पिटाई शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले से ही जमीन के विवाद का मामला चल रहा है
पिता के बचाव में पहुंचे बेटे पर भी जानलेवा हमला
अपने पिता सत्यनाराण के पिटता देख उनका बेटा उन्हें बचाने के लिए पहुंचा तो दबंगों ने उस पर भी हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बुजुर्ग की हत्या से गांव में दशहत का
दबंगों की दबंगई से गांव में दहशत है. मामूली कहासुनी पर दबंगों ने बुजुर्ग की जान ले ली. वारदात की सूचना के बाद एएसपी वीके पांडे, सीओ पुरवा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ईंट-पत्थर लगने से हुई बुजुर्ग की मौत
एएसपी वीके पांडेय ने बताया कि ईंट-पत्थर लगने से बुजुर्ग की मौत हुई है. एएसपी ने कहा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं. इस वारदात में शामिल बब्लू समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.