उन्नाव: बांगरमऊ में घर से पिकनिक मनाने निकले आठ दोस्तों को नहर के तेज बहाव में मस्ती करना भारी पड़ गया. गहराई में जाने से सभी दोस्त डूबने लगे. सूझबूझ का परिचय देते हुए एक युवक ने पहले अपनी जान बचाई. इसके बाद उसने पांच अन्य साथियों को नहर से बाहर निकाला. वहीं बहाव तेज होने से दो युवक गहराई में चले गए.
क्या है पूरा मामला-
- बांगरमऊ कस्बा के मोहल्ला गोल कुआं निवासी विमल अपने 8 दोस्तों के साथ संडीला मार्ग स्थित शारदा नहर में नहाने गए थे.
- नहर में नहाते समय सभी गहराई में पहुंच गए और डूबने लगे.
- इस दौरान विमल ने किसी तरह खुद को नहर से बाहर निकाला.
- विमल ने बाद में मोहम्मद रियाज, महताब, गोलू, दानिश व रोहित को भी सकुशल नहर से बाहर ले आया.
- तेज बहाव के कारण सहवाज और असलान को नहर से बाहर नहीं निकाला जा सका.
- तेज बहाव में फंसे सहवाज व असलान को बचाने के लिए विमल ने शोर मचाया.
- शोर सुनकर पड़ोसी गांव के युवक मौके पर पहुंचे और नहर में डूबे युवकों की तलाश शुरू कर दी.
एक दोस्त की मौत-
- घटना की सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
- उन्होंने क्षेत्र के कुछ गोताखोरों को नहर में उतारा.
- लगभग तीन घंटे की तलाश के बाद गोताखोरों ने सहवाज का शव बरामद कर लिया है.
- दूसरे युवक की तलाश नहीं हो पाई है.
- प्रशासन ने डूबे युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ को बुलाया है.
- पुलिस ने घटनास्थल से दो किलोमीटर की दूरी पर जाल बंधवा दिया है.
नहर में 8 युवक डूब गए थे. इनमे से दो युवक गहरे पानी मे चले गए थे, जिसमें दो युवक गायब थे. इनमें एक का शव बरामद कर लिया गया है. रेस्क्यू अभी भी किया जा रहा है. दूसरे की तलाश जारी है.
-एमपी वर्मा, पुलिस अधीक्षक