उन्नाव: पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर तीन लोगों में से दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि बाइक चालक रूप से घायल हो गया है. हादसे में बाइक पर मौजूद 3 वर्षीय बच्ची सुरक्षित बची रही. उसके एक खरोंच नहीं आई है, जबकि उसकी मां की मौत हो गई है.
असोहा के सदासुखखेड़ा निवासी अनिल लोधी (30) की पत्नी राजकुमारी गर्भवती थी. बुधवार को राजकुमारी के पेट दर्द होने लगा, तो अनिल गांव की आशा बहू सोनी (29) पत्नी रामबिलास और 3 साल की बेटी सोनम को लेकर बाइक से पुरवा अस्पताल पहुंचा. पत्नी को दिखाने के बाद अनिल सभी को बाइक पर बैठाकर वापस आने के लिए निकला. मिर्री चौराहा पर पहुंचा जहां बहुत भीड़भाड़ थी. इसी दौरान अनिल की बाइक के सामने अचानक से एक व्यक्ति आ गया, जिससे बाइक पर नियंत्रण खो दिया. बाइक लहराकर नीचे गिर गई. बाइक पर पीछे बैठी पत्नी राजकुमारी और आशा बहू सोनी सड़की के दाहिनी ओर गिर गई.
इसी बीच पीछे से आ रहे डंपर ने दोनों महिलाओं को राैंद दिया. मौके पर ही गर्भवती राजकुमारी व आशा बहू की मौत हो गई. बाइक की टंकी पर बैठी बच्ची को लेकर पिता अनिल बाईं ओर गिरा, जिससे दोनों की जान बच गई. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव को पोस्टामार्टम के लिए भेज कर परिजनों को हादसे की जानकारी दी. हादसे की जानकारी पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे स्वजनों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे.
पुरवा कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि यह दोनों महिलाएं सदा सुख खेड़ा गांव की रहने वाली हैं. मंगलवार को आशा बहू एक गर्भवती महिला को निजी अस्पताल में दिखाकर वापस घर जा रही थी. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल बाइक चालक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. वहीं, कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि नगर वासियों ने डंपर को तो रुकवा लिया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें:बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 6 लोगों की मौत