उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई. बैठक में वित्तीय प्रगति के साथ-साथ आरसीएच कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद रैंकिंग, डैशबोर्ड प्रगति, जननी सुरक्षा योजना, आशा भुगतान, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की प्रगति, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा की गई.
लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजीव झा डिस्ट्रिक्ट फैमिली प्लैनिंग स्पेशलिस्ट लगातार कार्यों में रुचि नहीं ले रहे और बैठक में प्रतिभाग नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि उनको जनपद उन्नाव से वापस भेजने के लिए पत्र प्रस्तुत करें.
खर्च की रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिम्मेदार
कोविड-19 के अंतर्गत प्राप्त धनराशि दो करोड़ 62 लाख एक हजार के सापेक्ष हुए व्यय दो करोड़ 43लाख 39 हजार की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई तथा जांच कराने के निर्देश दिए. आरसीएच और कंपोजिट रैंकिंग में जिला महिला अस्पताल एवं आरसीएच गर्भवती महिला पंजीकरण में ब्लॉक औरास, मियागंज, पूर्वा, सुमेरपुर, शहर उन्नाव तथा बच्चों के पंजीकरण में ब्लॉक असोहा, औरास, बीघापुर, फतेहपुर 84, गंज मुरादाबाद, हिलौली एवं सुमेरपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ-साथ जिला महिला चिकित्सा अधीक्षक एवं हॉस्पिटल मैनेजर का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए.
खराब प्रगति के चलते मांगा स्पष्टीकरण
आरसीएच की खराब प्रगति पाए जाने पर डॉक्टर एके रावत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ समस्त कार्यक्रमों की साप्ताहिक समीक्षा सुनिश्चित करें तथा कार्यवृत्त उपलब्ध कराएं.
गोल्डन कार्ड बनाने का चलाएं अभियान
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जनपद के 52 ग्रामों में जहां पर लाभार्थी के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं वहां पर 1 नवंबर से विशेष अभियान चलाकर पात्र परिवारों का शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाए जाने के निर्देश दिए. टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का शत प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण कराने हेतु माह नवंबर, दिसंबर एवं जनवरी में प्रत्येक सोमवार को विशेष टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए.
उन्नाव का 17वां स्थान
समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में जनपद का स्थान प्रदेश में दूसरा, आशा भुगतान में 39, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 20, आरसीएच कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण का स्थान 15 एवं बच्चों के रजिस्ट्रेशन में 17 वा स्थान प्रदेश में प्राप्त हुआ है. जिसके लिए जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को बधाई देते हुए प्रगति को और गुणवत्तापूर्ण बढ़ाने को कहा. उन्होंने निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी समस्त योजनाओं की गहनता से समीक्षा की जाए तथा प्रगति बढ़ाने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाये.