ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, अवैध खनन मामले में कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस - अवैध खनन मामला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अवैध खनन की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. मामले पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस मांगा है.

अवैध खनन पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
अवैध खनन पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:55 PM IST

उन्नाव: ईटीवी भारत ने सदर तहसील क्षेत्र स्थित परियर में अवैध खनन की खबर को प्रमुखता से उठाया था. मामले पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद एसडीएम ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया है.

अवैध खनन पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
अवैध खनन पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

अवैध खनन का था मामला
बता दें कि उन्नाव सदर तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले परियर में 104 बीघे पट्टे के बाहर खनन होने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लखेपाल से लेकर सभी अधिकारियों को निशाने पर लिया है. वहीं जिलाधिकारी ने जांच किया तो इस खनन में पट्टे से इतर 870 घन मीटर बालू के अवैध खनन का मामला सामने आया था.

इसे भी पढ़ें: उन्नाव: 104 बीघे का मिला था पट्टा, 870 घन मीटर में हो रहा था अवैध खनन

लेखपाल निलंबित
इन दिनों जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि अपने क्षेत्रों में सख्ती बरतें और ध्यान दें कि कहीं अवैध खनन तो नहीं हो रहा है. साथ ही इस कार्य का प्रतिदिन डीएम को रिपोर्ट करना था. बावजूद इसके सदर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा था. जिलाधिकारी ने मामले में संबंधित एसडीएम से जवाब मांगा है. साथ ही मामले की आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है.

उन्नाव: ईटीवी भारत ने सदर तहसील क्षेत्र स्थित परियर में अवैध खनन की खबर को प्रमुखता से उठाया था. मामले पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद एसडीएम ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया है.

अवैध खनन पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
अवैध खनन पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

अवैध खनन का था मामला
बता दें कि उन्नाव सदर तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले परियर में 104 बीघे पट्टे के बाहर खनन होने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लखेपाल से लेकर सभी अधिकारियों को निशाने पर लिया है. वहीं जिलाधिकारी ने जांच किया तो इस खनन में पट्टे से इतर 870 घन मीटर बालू के अवैध खनन का मामला सामने आया था.

इसे भी पढ़ें: उन्नाव: 104 बीघे का मिला था पट्टा, 870 घन मीटर में हो रहा था अवैध खनन

लेखपाल निलंबित
इन दिनों जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि अपने क्षेत्रों में सख्ती बरतें और ध्यान दें कि कहीं अवैध खनन तो नहीं हो रहा है. साथ ही इस कार्य का प्रतिदिन डीएम को रिपोर्ट करना था. बावजूद इसके सदर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा था. जिलाधिकारी ने मामले में संबंधित एसडीएम से जवाब मांगा है. साथ ही मामले की आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.