उन्नावः मंगलवार को विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी के ग्राम बनी एवं देवाराकला में डीएम रवीन्द्र कुमार ने और प्यारेपुर एवं मोमीनपुर में उप कृषि निदेशक डॉ. नन्द किशोर ने क्राप कटिंग कराई. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में उत्पादन एवं उत्पादकता के आंकलन के लिये विकास खण्ड के राजस्व कर्मी, कृषि विभाग एवं इफको टोक्यो बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में क्राप कटिंग कराई जा रही है.
आधी पैदावार होने पर मिलेगा मुआवजा
उन्होंने बताया कि क्राप कटिंग परिणाम के आधार पर ही कृषि क्षेत्र में विकास की योजनायें बनाई जाती हैं और प्राकृतिक आपदा में क्षति का आंकलन भी किया जाता है. जनपद की औसत पैदावार से आधी पैदावार से कम उत्पादकता होने पर किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को इफको टोक्यो बीमा कम्पनी द्वारा मुआवजा दिया जायेगा. उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में 40 जगह क्राप कटिंग कृषि विभाग के अधिकारियों की देखरेख में कराई जायेगी.
इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये
डीएम ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि क्राप कटिंग का कार्य विशेष सावधानी बरतते हुए पूर्ण करायें. डीेएम ने बताया कि किसानों का गेहूं क्रय करने के लिए जिले में 60 केंद्र स्थापित किए गए हैं. इस बार शासन की तरफ से गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है.
डीएम ने किसानों से अनुरोध किया है कि सभी किसान सरकारी क्रय केंद्र पर ही गेहूं की बिक्री करें. किसी प्रकार की परेशानी होने पर उप कृषि निदेशक एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी के मो. नं. 9919865525 पर सूचित करें.