ETV Bharat / state

उन्नाव: लॉकडाउन के मद्देनजर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - डीएम ने की बैठक

उन्नाव जिलाधिकारी व एसपी ने सीडीओ कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

उन्नाव जिलाधिकारी.
लॉकडाउन के मद्देनजर डीएम ने की बैठक
author img

By

Published : May 10, 2020, 7:19 PM IST

उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति आदि के बारे में 11 सदस्य समितियों के साथ बैठक की. बैठक का उद्देश्य जिले की आम जनता को हर प्रकार की सुविधा नियमित तरीके से उपलब्ध कराना था.

बाहरी लोगों को क्वारंटाइन में रखा जाए
जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में बाहर से आने वाले लोगों को पहले क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए. क्वारंटाइन में रहने वाले का समय पूर्ण होने के बाद प्रोटोकाल का पालन करते हुए घर भेजा जाए.

होम डिलीवरी हो सुनिश्चित
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल ने बताया कि सभी आवश्यक वस्तुओं व खाद्य सामग्री दूध, सब्जी, खजूर, फल की वॉर्ड वार होम डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है. मण्डियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. अन्नपूर्णा मन्दिर में चल रहे कम्युनिटी किचन से बाहर से आने वाले व्यक्तियों को खाने की पूर्ति की जा रही है.

केंद्रों पर प्रभारी की उपस्थिति हो सुनिश्चित
जिलाधिकारी ने कहा कि गेहूं खरीद कार्य में तेजी लाई जाए. सभी गेहूं क्रय केन्द्रों पर फोन के माध्यम से प्रभारी की उपस्थिति जांची जाए. प्रभारी की अनुपस्थित की दशा में कठोर कार्रवाई की जाएगी. 10 नोडल अधिकारियों पर एक सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सभी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे. 16 ब्लॉकों के समस्त गोदामों पर खण्ड शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है. उनकी देख-रेख में कोटेदार राशन उठाएंगे.

उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति आदि के बारे में 11 सदस्य समितियों के साथ बैठक की. बैठक का उद्देश्य जिले की आम जनता को हर प्रकार की सुविधा नियमित तरीके से उपलब्ध कराना था.

बाहरी लोगों को क्वारंटाइन में रखा जाए
जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में बाहर से आने वाले लोगों को पहले क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए. क्वारंटाइन में रहने वाले का समय पूर्ण होने के बाद प्रोटोकाल का पालन करते हुए घर भेजा जाए.

होम डिलीवरी हो सुनिश्चित
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल ने बताया कि सभी आवश्यक वस्तुओं व खाद्य सामग्री दूध, सब्जी, खजूर, फल की वॉर्ड वार होम डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है. मण्डियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. अन्नपूर्णा मन्दिर में चल रहे कम्युनिटी किचन से बाहर से आने वाले व्यक्तियों को खाने की पूर्ति की जा रही है.

केंद्रों पर प्रभारी की उपस्थिति हो सुनिश्चित
जिलाधिकारी ने कहा कि गेहूं खरीद कार्य में तेजी लाई जाए. सभी गेहूं क्रय केन्द्रों पर फोन के माध्यम से प्रभारी की उपस्थिति जांची जाए. प्रभारी की अनुपस्थित की दशा में कठोर कार्रवाई की जाएगी. 10 नोडल अधिकारियों पर एक सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सभी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे. 16 ब्लॉकों के समस्त गोदामों पर खण्ड शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है. उनकी देख-रेख में कोटेदार राशन उठाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.