उन्नाव: जिले में 31 क्वॉरेंटाइन मजदूरों को 15 दिन का राशन देकर होम क्वॉरेंटाइन के लिए रवाना किया गया. श्रमिकों को उनके हुनर के हिसाब से डीएम ने नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया. नियुक्ति पत्र के आधार पर श्रमिकों को फैक्ट्री में आसानी से नौकरी मिल सकेगी.
हुनर के हिसाब से मिला नियुक्ति पत्र
उन्नाव के हीरा गार्डन व क्लासिक लॉन में क्वॉरेंटाइन किए गए 31 प्रवासी श्रमिकों को मेडिकल जांच में फिट पाए जाने पर घर भेज दिया गया. वहीं शनिवार को डीएम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रावसी श्रमिकों को जिले की फैक्ट्रियों में प्रतिभा के अनुसार नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया दिया. डीएम रवींन्द्र कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद किसी भी श्रमिक को कोई परेशानी न हो. हुनर के हिसाब से मजदूरों को काम के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया.