ETV Bharat / state

दिव्यांग ने किया डीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह का प्रयास, भू-माफिया से है परेशान - उन्नाव में दिव्यांग ने किया आत्मदाह का प्रयास

भू-माफिया से परेशान से एक दिव्यांग ने उन्नाव कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे आत्मदाह करने से रोक लिया.

उन्नाव में दिव्यांग ने किया आत्मदाह का प्रयास
उन्नाव में दिव्यांग ने किया आत्मदाह का प्रयास
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 5:15 PM IST

उन्नाव: उन्नाव कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब भू-माफिया से परेशान एक दिव्यांग ने आत्मदाह का प्रयास किया. दिव्यांग ने जैसे ही अपने ऊपर केरोसिन ऑयल डालकर खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की. वहां, मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान परिसर में भगदड़ मच गई. तुरंत मामले की जानकारी जिलाधिकारी रवींद्र कुमार को दी गई.

जिलाधिकारी ने पीड़ित दिव्यांग से मिलकर उसे शाम तक न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. दिव्यांग के मुताबिक, इस संबंध में अधिकारियों को कई बार शिकायती पत्र दिए गए, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. आरोप है कि भू-माफिया उसकी जमीन पर कब्जा कर उसे हड़पना चाह रहा है. लिहाजा, परेशान होकर आज उसने आत्मदाह की कोशिश की है.

उन्नाव में दिव्यांग ने किया आत्मदाह का प्रयास
उन्नाव में भू-माफिया का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र स्थित भदेवरा गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख पप्पू सिंह की दबंगई से परेशान दिव्यांग अवधेश सिंह ने सोमवार को उन्नाव जिलाधिकारी कार्यालय में आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद कर्मचारियों की सक्रियता से अवधेश सिंह को बचा लिया गया. जिलाधिकारी ने पीड़ित को बुलाकर उसकी बात सुनी और एसडीएम बीघापुर को मौके पर जाकर तत्काल पीड़ित को न्याय दिलाने का निर्देश दिया.

पीड़ित अवधेश सिंह ने बताया कि उनके ही गांव के रहने वाले पप्पू सिंह और उनके रिश्तेदारों ने मिलकर उसकी कीमती सड़क के किनारे स्थित जमीन पर कब्जा कर लिया है. जमीन में नींव खुदवाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की कोशिश की जा रही है. वह कई बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुका है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. जिससे परेशान होकर आज उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया है.


इसे भी पढ़ें-खतौनी में बंटवारे का आदेश दर्ज कराने के लिए लेखपाल ने खातेदार से हड़पे 90 हजार, पीड़ित ने किया आत्मदाह का प्रयास



अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग ने आत्मदाह का प्रयास किया था. उसकी बात सुनकर मौके पर बीघापुर एसडीएम और सीओ को जांच करने के लिए कहा गया है. पीड़ित दिव्यांग के साथ न्याय करने को कहा है.

उन्नाव: उन्नाव कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब भू-माफिया से परेशान एक दिव्यांग ने आत्मदाह का प्रयास किया. दिव्यांग ने जैसे ही अपने ऊपर केरोसिन ऑयल डालकर खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की. वहां, मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान परिसर में भगदड़ मच गई. तुरंत मामले की जानकारी जिलाधिकारी रवींद्र कुमार को दी गई.

जिलाधिकारी ने पीड़ित दिव्यांग से मिलकर उसे शाम तक न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. दिव्यांग के मुताबिक, इस संबंध में अधिकारियों को कई बार शिकायती पत्र दिए गए, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. आरोप है कि भू-माफिया उसकी जमीन पर कब्जा कर उसे हड़पना चाह रहा है. लिहाजा, परेशान होकर आज उसने आत्मदाह की कोशिश की है.

उन्नाव में दिव्यांग ने किया आत्मदाह का प्रयास
उन्नाव में भू-माफिया का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र स्थित भदेवरा गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख पप्पू सिंह की दबंगई से परेशान दिव्यांग अवधेश सिंह ने सोमवार को उन्नाव जिलाधिकारी कार्यालय में आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद कर्मचारियों की सक्रियता से अवधेश सिंह को बचा लिया गया. जिलाधिकारी ने पीड़ित को बुलाकर उसकी बात सुनी और एसडीएम बीघापुर को मौके पर जाकर तत्काल पीड़ित को न्याय दिलाने का निर्देश दिया.

पीड़ित अवधेश सिंह ने बताया कि उनके ही गांव के रहने वाले पप्पू सिंह और उनके रिश्तेदारों ने मिलकर उसकी कीमती सड़क के किनारे स्थित जमीन पर कब्जा कर लिया है. जमीन में नींव खुदवाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की कोशिश की जा रही है. वह कई बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुका है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. जिससे परेशान होकर आज उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया है.


इसे भी पढ़ें-खतौनी में बंटवारे का आदेश दर्ज कराने के लिए लेखपाल ने खातेदार से हड़पे 90 हजार, पीड़ित ने किया आत्मदाह का प्रयास



अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग ने आत्मदाह का प्रयास किया था. उसकी बात सुनकर मौके पर बीघापुर एसडीएम और सीओ को जांच करने के लिए कहा गया है. पीड़ित दिव्यांग के साथ न्याय करने को कहा है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.