उन्नाव: उन्नाव कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब भू-माफिया से परेशान एक दिव्यांग ने आत्मदाह का प्रयास किया. दिव्यांग ने जैसे ही अपने ऊपर केरोसिन ऑयल डालकर खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की. वहां, मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान परिसर में भगदड़ मच गई. तुरंत मामले की जानकारी जिलाधिकारी रवींद्र कुमार को दी गई.
जिलाधिकारी ने पीड़ित दिव्यांग से मिलकर उसे शाम तक न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. दिव्यांग के मुताबिक, इस संबंध में अधिकारियों को कई बार शिकायती पत्र दिए गए, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. आरोप है कि भू-माफिया उसकी जमीन पर कब्जा कर उसे हड़पना चाह रहा है. लिहाजा, परेशान होकर आज उसने आत्मदाह की कोशिश की है.
पीड़ित अवधेश सिंह ने बताया कि उनके ही गांव के रहने वाले पप्पू सिंह और उनके रिश्तेदारों ने मिलकर उसकी कीमती सड़क के किनारे स्थित जमीन पर कब्जा कर लिया है. जमीन में नींव खुदवाकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की कोशिश की जा रही है. वह कई बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुका है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. जिससे परेशान होकर आज उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया है.
इसे भी पढ़ें-खतौनी में बंटवारे का आदेश दर्ज कराने के लिए लेखपाल ने खातेदार से हड़पे 90 हजार, पीड़ित ने किया आत्मदाह का प्रयास
अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग ने आत्मदाह का प्रयास किया था. उसकी बात सुनकर मौके पर बीघापुर एसडीएम और सीओ को जांच करने के लिए कहा गया है. पीड़ित दिव्यांग के साथ न्याय करने को कहा है.