उन्नाव : आसीवन थाना क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव प्रचार कर रहे प्रत्याशी सचिन राजपूत के काफिले में कोविड-19 गाइडलाइन से ज्यादा लोगों की भीड़ की शिकायत पुलिस से की गई. इस पर पुलिस ने प्रत्याशी व चालक सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तभी इसी सीट से दूसरे प्रत्याशी देवेंद्र सिंह की कई गाड़ियों का काफिला निकला, जिसको लेकर दोनों प्रत्याशियों के बीच मारपीट गो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रत्याशी देवेंद्र सिंह चौहान, चालक व 40 से 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहित व कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है.
क्या है मामला-
आसीवन थाना क्षेत्र के मियागंज द्वितीय जिला पंचायत की सीट से चुनाव लड़ रहे सचिन राजपूत पुत्र सियाराम शनिवार की रात को महमूदपुर गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों का काफिला देखा आचार संहिता का उल्लंघन बताया और सभी को थाने ले गए. पुलिस ने सचिन राजपूत, चालक राजेश कुमार व 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गाड़ियों को थाने में खड़ा करा दिया.
वहीं दोनों प्रत्याशियों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने सचिन राजपूत की तहरीर पर देवेंद्र सिंह चौहान चालक अभितेज सिंह चौहान माखी सुनील पुत्र रमेश निवासी फिरोज नगर रसूलाबाद सहित 40 से 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, आचार संहिता व कोविड-19 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.