ETV Bharat / state

उन्नाव: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक - कोविड-19

उन्नाव जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने तमाम बिंदुओं पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए.

etv bharat
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : May 31, 2020, 2:00 PM IST

उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कोविड-19 के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक की. इस बैठक में गैर प्रान्त से आए हुए प्रवासी श्रमिकों को शेल्टर होम में रोके जाने, स्वास्थ्य परीक्षण प्रवासियों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराये जाने, खाद्यान किट वितरण, राशन कार्ड की फीडिंग और कोरोना वायरस से सम्बन्धित सैम्पल जांच की प्रगति के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा की गई.

etv bharat
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक.

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण में प्रगति लाई जाय. उन्होंने कहा कि जो प्रकरण अभी तक लम्बित हैं उन्हें आज ही निस्तारण कराकर सूचित करें. लाॅकडाउन के दौरान अभी तक जारी किए गए ई-पास का पूरा हिसाब रखा जाए. ताकि आवश्यकता पड़ने पर सही जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा सके.

अधिकारी अपने कर्तव्यों का करें निर्वहन
इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राशन कार्ड एवं फीडिंग से सम्बन्धित, जो नोडल अधिकारी विभिन्न तहसीलों में तैनात किए गए हैं. उनके कार्यों का सुपरविजन समय-समय पर जिला पूर्ति अधिकारी रामेश्वर प्रसाद को दिए जाएं. उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान जिन अधिकारियों की तैनाती विभिन्न कार्यों में लगाई गई है. समय से सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें.

बैठक में मौजूद रहे संबन्धित अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, राकेश गुप्ता, उप जिलाधिकारी नन्हकू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजदीप वर्मा, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे.

उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कोविड-19 के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक की. इस बैठक में गैर प्रान्त से आए हुए प्रवासी श्रमिकों को शेल्टर होम में रोके जाने, स्वास्थ्य परीक्षण प्रवासियों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराये जाने, खाद्यान किट वितरण, राशन कार्ड की फीडिंग और कोरोना वायरस से सम्बन्धित सैम्पल जांच की प्रगति के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा की गई.

etv bharat
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक.

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण में प्रगति लाई जाय. उन्होंने कहा कि जो प्रकरण अभी तक लम्बित हैं उन्हें आज ही निस्तारण कराकर सूचित करें. लाॅकडाउन के दौरान अभी तक जारी किए गए ई-पास का पूरा हिसाब रखा जाए. ताकि आवश्यकता पड़ने पर सही जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा सके.

अधिकारी अपने कर्तव्यों का करें निर्वहन
इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राशन कार्ड एवं फीडिंग से सम्बन्धित, जो नोडल अधिकारी विभिन्न तहसीलों में तैनात किए गए हैं. उनके कार्यों का सुपरविजन समय-समय पर जिला पूर्ति अधिकारी रामेश्वर प्रसाद को दिए जाएं. उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान जिन अधिकारियों की तैनाती विभिन्न कार्यों में लगाई गई है. समय से सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें.

बैठक में मौजूद रहे संबन्धित अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, राकेश गुप्ता, उप जिलाधिकारी नन्हकू, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजदीप वर्मा, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.