उन्नाव: देश भर में CAA और NRC के खिलाफ हो रहे विरोध में प्रदर्शन को लेकर उन्नाव जिला प्रशासन सजग हो गई है. शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. सुबह से ही एसपी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस के साथ शहर की निगरानी में लगे हुए थे और लोगों के बीच जाकर एकता का संदेश दे रहे थे.
लोगों के प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन सजग
शुक्रवार को पुलिस शहर भर में गश्त लगा रही थी. एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनसे शांति बनाए रखने की अपील की. जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही थी. एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त पुलिस फोर्स है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और पीएससी बल तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- विधायक कुलदीप सिंह को हुई सजा के बाद रेप पीड़िता के पैरोकारों में खुशी की लहर
खुफिया एजेंसियां हैं सतर्क
साथ ही लोगों से बात भी की जा रही है और NRC को समझाने के लिए समाज में 25,000 पैम्फलेट भी वितरित किए गए हैं. ड्रोन कैमरे से निगरानी तो हो रही है. साथ ही खुफिया एजेंसी भी सतर्क हैं. लोगों से अपील है कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.
धर्मगुरुओं से की जा रही अपील
एडीएम उन्नाव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले को हम लोगों ने पूरे 7 जोन 36 सेक्टर में बांट दिया है, जहां जिला स्तरीय अधिकारी प्रत्येक थाने में 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. धर्मगुरुओं से बात की जा रही है और अपील की जा रही है कि किसी भी धार्मिक स्थान को राजनीति का स्थल न बनने दें. पुलिस बल हर तरीके से स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव रेप केस: सजा सुनते ही रो पड़ा सेंगर, अब जेल में ही निकलेगा दम