उन्नाव: जनपद में अचलगंज पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब टीम ने थाना क्षेत्र में 18 फरवरी को हुई एक युवक की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया. घटना में शामिल तीन आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस के मुताबिक डीजे पर कब्जा करने को लेकर आपसी कहासुनी के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था.
एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक अचलगंज थाना क्षेत्र में बीती 18 फरवरी को एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी. पुलिस जांच में मृतक युवक की पहचान दही थानाक्षेत्र के गजौली गांव के सर्वेश के रूप में हुई. इतना ही नहीं बल्कि टीम ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतक के डीजे पर कब्जा करने को लेकर विवाद उन लोगों में विवाद हुआ था. इस चलते उन लोगों ने सर्वेश की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल और मृतक का डीजे बरामद कर लिया. इसके अलावा मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लोडर भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप