ETV Bharat / state

गठबंधन पर डिप्टी सीएम ने कसा तंज, बोले- कुर्सी के लिए अंत में सारे लोग लड़ मरेंगे

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर सरकार के विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया. विपक्ष को लेकर कहा कि यह लोग सिर्फ कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं. कुर्सी की इस लड़ाई में सारे लोग अंत में लड़ मरेंगे.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:07 PM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले.

उन्नाव/बांदा: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार में केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का दावा किया.

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. डिप्टी सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'पूर्ववर्ती सपा और बसपा सरकार में गुंडा, माफिया, लुच्चा और लफंगा 10-10 बंदूके गाड़ियों में रखकर घूमते थे कि नहीं ? सपा वालों से पूछना कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, जाओगे कि नहीं? राम मंदिर बनाने के लिए जा रहे कार सेवकों पर गोली चलने से हजारों लोगों की मौत हुई थी. पूरी अयोध्या खून से भर गई थी. ये लोग कुर्ते पर नहीं कोट पर जनेउ धारण करते हैं.' इस दौरान मंच पर त्रिपुरा के पूर्व डिप्टी सीएम जिश्नु देव वर्मा और सांसद साक्षी महाराज भी मौजूद रहे.

योजना जन-जन तक पहुंची: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बांदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'बारिश के बावजूद भी लोग हजारों की संख्या में यहां पहुंचे हैं. जिसे देखकर लग रहा है कि गरीब कल्याण योजना जन-जन तक पहुंची है'. डिप्टी सीएन ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने अपना जनाधार खो दिया है. सपा के पास कोई नीति और कोई एजेंडा नहीं है. समाजवादी पार्टी ने जिस तरह से कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी. सनातन धर्म को मानने वाले लोग इन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. बिहार में अखिलेश यादव और नीतीश कुमार के पोस्टर के संबंध में कहा कि इसका बीजेपी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस तरह के गठबंधन पहले भी बनते और बिगड़ते रहे हैं. यह लोग सिर्फ कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं. इन लोगों के लिए सिर्फ कुर्सी प्रथम है. इस कुर्सी की लड़ाई में सारे लोग अंत में आपस में ही लड़ मरेंगे.

यह भी पढे़ं- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, नौकरियों को लेकर राहुल गांधी घर में तैयार करते हैं फर्जी आंकड़े

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले.

उन्नाव/बांदा: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार में केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का दावा किया.

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. डिप्टी सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'पूर्ववर्ती सपा और बसपा सरकार में गुंडा, माफिया, लुच्चा और लफंगा 10-10 बंदूके गाड़ियों में रखकर घूमते थे कि नहीं ? सपा वालों से पूछना कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, जाओगे कि नहीं? राम मंदिर बनाने के लिए जा रहे कार सेवकों पर गोली चलने से हजारों लोगों की मौत हुई थी. पूरी अयोध्या खून से भर गई थी. ये लोग कुर्ते पर नहीं कोट पर जनेउ धारण करते हैं.' इस दौरान मंच पर त्रिपुरा के पूर्व डिप्टी सीएम जिश्नु देव वर्मा और सांसद साक्षी महाराज भी मौजूद रहे.

योजना जन-जन तक पहुंची: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बांदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'बारिश के बावजूद भी लोग हजारों की संख्या में यहां पहुंचे हैं. जिसे देखकर लग रहा है कि गरीब कल्याण योजना जन-जन तक पहुंची है'. डिप्टी सीएन ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने अपना जनाधार खो दिया है. सपा के पास कोई नीति और कोई एजेंडा नहीं है. समाजवादी पार्टी ने जिस तरह से कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी. सनातन धर्म को मानने वाले लोग इन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. बिहार में अखिलेश यादव और नीतीश कुमार के पोस्टर के संबंध में कहा कि इसका बीजेपी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस तरह के गठबंधन पहले भी बनते और बिगड़ते रहे हैं. यह लोग सिर्फ कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं. इन लोगों के लिए सिर्फ कुर्सी प्रथम है. इस कुर्सी की लड़ाई में सारे लोग अंत में आपस में ही लड़ मरेंगे.

यह भी पढे़ं- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, नौकरियों को लेकर राहुल गांधी घर में तैयार करते हैं फर्जी आंकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.