ETV Bharat / state

उन्नाव पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - CMS Doctor Pawan Kumar

कानपुर जाते समय डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्नाव के जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अव्यवस्थाओं पर सीएमएस डॉ. पवन कुमार को सारी चीजें दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

etv bharat
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 9:27 PM IST

उन्नावः कानपुर जाते समय उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्नाव के जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने उन्नाव के इमरजेंसी वार्ड से लेकर ओपीडी तक हर जगह की जांच की. अव्यवस्थाओं पर सीएमएस डॉ. पवन कुमार को सारी चीजें दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही सीएमएस को जिला पुरुष चिकित्सालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था कराने का भी आदेश दिया.

औचक निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में धूल व गंदगी को लेकर सीएमएस डॉ. पवन कुमार को हिदायत दी. साथ ही इमरजेंसी वार्ड में वाशबेसिन के नल पर यूज किए हुए रखे एक हैंड ग्लब्स को देखकर डिप्टी सीएम ने सीएमएस को समझाते हुए कहा कि अगर आप ही लोग गंदगी फैलाएंगे तो सफाई की उम्मीद किससे करेंगे. निरीक्षण के दौरान पूर्व चिकित्सालय के गेट पर लगे वाटर कूलर और आरो प्लांट की टोंटियों को खोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने सीएमएस से सवाल करते हुए पूछा कि इससे गर्म पानी क्यों आ रहा है, क्या यही पानी यहां के मरीज और तीमारदार पीते हैं.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ने कहा कि यहां जो भी अव्यवस्था है, उसे तत्काल दुरुस्त करें और मरीजों को शुद्ध व स्वच्छ गर्मी में ठंडा पानी की व्यवस्था करवाएं. सीएमएस के ऑफिस में जाकर डिप्टी सीएम ने सीएमएस से कहा कि उत्तर प्रदेश में जो सबसे बेस्ट हॉस्पिटल हैं उनके किसी डॉक्टर की तबीयत खराब होती है तो उसका इलाज वह वहां करवाएंगे क्योंकि डॉक्टर हमारे परिवार का सदस्य हैं.

पढ़ेंः सीयूजी फोन न उठाने पर थानेदार पर कार्रवाई, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

उपमुख्यमंत्री राजेश पाठक ने बताया कि आज उन्होंने नवाबगंज सीएचसी व उन्नाव पुरुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया है. निरीक्षण में कुछ कमियां मिली हैं उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कुछ अस्पताल में व्यवस्था नहीं है जिसको उन्होंने संज्ञान लिया है और उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि जो भी डॉक्टर कम संसाधनों में बेहतर काम करने का प्रयास कर रहे हैं वह बधाई के पात्र हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नावः कानपुर जाते समय उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्नाव के जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने उन्नाव के इमरजेंसी वार्ड से लेकर ओपीडी तक हर जगह की जांच की. अव्यवस्थाओं पर सीएमएस डॉ. पवन कुमार को सारी चीजें दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही सीएमएस को जिला पुरुष चिकित्सालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था कराने का भी आदेश दिया.

औचक निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में धूल व गंदगी को लेकर सीएमएस डॉ. पवन कुमार को हिदायत दी. साथ ही इमरजेंसी वार्ड में वाशबेसिन के नल पर यूज किए हुए रखे एक हैंड ग्लब्स को देखकर डिप्टी सीएम ने सीएमएस को समझाते हुए कहा कि अगर आप ही लोग गंदगी फैलाएंगे तो सफाई की उम्मीद किससे करेंगे. निरीक्षण के दौरान पूर्व चिकित्सालय के गेट पर लगे वाटर कूलर और आरो प्लांट की टोंटियों को खोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने सीएमएस से सवाल करते हुए पूछा कि इससे गर्म पानी क्यों आ रहा है, क्या यही पानी यहां के मरीज और तीमारदार पीते हैं.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ने कहा कि यहां जो भी अव्यवस्था है, उसे तत्काल दुरुस्त करें और मरीजों को शुद्ध व स्वच्छ गर्मी में ठंडा पानी की व्यवस्था करवाएं. सीएमएस के ऑफिस में जाकर डिप्टी सीएम ने सीएमएस से कहा कि उत्तर प्रदेश में जो सबसे बेस्ट हॉस्पिटल हैं उनके किसी डॉक्टर की तबीयत खराब होती है तो उसका इलाज वह वहां करवाएंगे क्योंकि डॉक्टर हमारे परिवार का सदस्य हैं.

पढ़ेंः सीयूजी फोन न उठाने पर थानेदार पर कार्रवाई, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

उपमुख्यमंत्री राजेश पाठक ने बताया कि आज उन्होंने नवाबगंज सीएचसी व उन्नाव पुरुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया है. निरीक्षण में कुछ कमियां मिली हैं उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कुछ अस्पताल में व्यवस्था नहीं है जिसको उन्होंने संज्ञान लिया है और उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि जो भी डॉक्टर कम संसाधनों में बेहतर काम करने का प्रयास कर रहे हैं वह बधाई के पात्र हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.