उन्नाव : जनपद में एक बार फिर डेंगू कहर बनकर लोगों पर टूट पड़ा है. डेंगू के अब तक 34 मरीजों की पहचान की जा चुकी है. जिले में डेंगू मरीजों के लिए अलग से तैयारी की गई है. एक साथ 30 मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि पॉजिटिव मिले सभी मरीजों में किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है.
वहीं, सीएमओ उन्नाव का दावा है कि डेंगू से अब तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई. जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में डेंगू के मरीजों के लिए पहले से ही तैयारियां कर ली हैं. सीएमओ उन्नाव का दावा है कि सीएचसी पीएचसी में 170 बेड, जिला अस्पताल में 50 बेड तैयार हैं. डेंगू पीड़ित मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें : अभी तक सिर्फ 22% लाभार्थियों के ही बन सके आयुष्मान कार्ड
बता दें कि उन्नाव में कोरोना के बाद अब डेंगू कहर बनकर लोगों पर टूट रहा है. पिछले एक सप्ताह से बड़ी संख्या में बुखार और वाइरल से ग्रसित मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं, डेंगू, वाइरल फीवर, टाइफाइड अन्य जांचों का सैंपल प्रतिदिन लिया जा रहा है. इसमें अब तक 34 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं.
उन्नाव का स्वास्थ्य महकमा बेहतर उपचार देने के साथ ही अन्य तैयारियों में जुटा हुआ है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी, पीएचसी में 170 बेड, जिला अस्पताल में 50 बेड मच्छरदानी लगे हुए तैयार हैं.
उन्नाव के मुख्य चिकित्साधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि डेंगू के 34 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें एक मरीज को बुखार आ रहा है. अन्य की स्थिति ठीक है. बताया कि डेंगू मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सीएमओ उन्नाव ने बताया की जो भी बुखार के केस आ रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है.