ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या तय, जल्द हो सकता है अंतिम प्रकाशन - उन्नाव पंचायत चुनाव समाचार

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सरकार ने चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बता दें कि इस बार वोटरों की संख्या बढ़कर 20,23,799 हो गई है और पंचायत चुनाव के लिए 3657 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

गांव गांव की ग्राउंड रिपोर्ट.
गांव गांव की ग्राउंड रिपोर्ट.
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 11:57 AM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने वाला है. पंचायत चुनाव में जीत की बाजी मारने के लिए सभी प्रत्याशी लोगों के बीच में जाकर खुद को सपोर्ट करने के लिए अनुरोध कर रहे हैं. प्रत्याशियों द्वारा लोगों के बीच में जाकर आने वाले समय में कई लुभावने वादे भी किए जा रहे हैं.

ये है सीटों का आंकड़ा

पंचायत चुनावों में सीटों पर एक नजर.
पंचायत चुनावों में सीटों पर एक नजर.

2011 के आंकड़ों के अनुसार उन्नाव की जनसंख्या 31 लाख है. जिनमें लगभग 15 लाख महिलाएं और 16,30,000 पुरुष जनसंख्या है. वहीं पिछले पंचायत चुनाव में यदि जिला पंचायत में आरक्षण की बात की जाए तो 39 सीटें आरक्षित थीं, जबकि 14 सीटें अनारक्षित थीं, जिन पर कोई भी चुनाव लड़ सकता था.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या तय

दिलचस्प था चुनाव
पिछला जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बहुत ही दिलचस्प हुआ था. जिनमें समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योति रावत और समाजवादी पार्टी से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर चुनाव मैदान में थीं. दोनों ही प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के ही थे, जिनमें दोनों प्रत्याशियों को 26-26 वोट मिले थे, जिसके बाद पर्ची डालकर प्रत्याशी का चुनाव मौजूदा जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने किया था. जिसमें समाजवादी पार्टी से मौजूदा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सिंह सेंगर ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी.

मतदाता पुनरीक्षण का काम तेजी से शुरू
आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या तय हो गई है, जिसका अंतिम प्रकाशन प्रशासन किसी भी दिन कर सकता है. 16 ब्लॉक को पिछले 1 माह से चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में परीक्षण का काम बीएलओ को सौंपा गया था. प्रशासन ने पुनरीक्षण कार्य पूरा होने के बाद अंतिम प्रकाशन के लिए कुल 20,23,799 मतदाता तय किए हैं. 2015 में हुए पंचायत चुनाव में वोटरों की संख्या 19,13,143 थी. इस बार वोटरों की संख्या बढ़कर 20,23,799 हो गई है. पंचायत चुनाव के लिए 3657 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

ब्लॉकवार वोटरों की संख्या

ब्लॉक संख्या
मियागंज1,29,375
औरास1,19,397
पुरवा96,384
हसनगंज1,37,376
बांगरमऊ1,24,958
सफीपुर1,18,153
गंज मुरादाबाद116386
सिकंदरपुर कर्ण1515179
नवाबगंज139332
बीघापुर104754
सुमेरपुर124140
असोहा119357
फतेहपुर115359
सिकंदरपुर सरोसी146093
बिछिया143041
हिलौली138115।

जातिगत आंकड़े
उन्नाव में यदि जातिगत आंकड़ों की बात की जाए तो पूरे जनपद में लगभग 13 लाख वोट सवर्ण, दलित और अल्पसंख्यक जाति से हैं, जबकि पिछड़ी जाति की हिस्सेदारी 8,14,000 ही है.

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने वाला है. पंचायत चुनाव में जीत की बाजी मारने के लिए सभी प्रत्याशी लोगों के बीच में जाकर खुद को सपोर्ट करने के लिए अनुरोध कर रहे हैं. प्रत्याशियों द्वारा लोगों के बीच में जाकर आने वाले समय में कई लुभावने वादे भी किए जा रहे हैं.

ये है सीटों का आंकड़ा

पंचायत चुनावों में सीटों पर एक नजर.
पंचायत चुनावों में सीटों पर एक नजर.

2011 के आंकड़ों के अनुसार उन्नाव की जनसंख्या 31 लाख है. जिनमें लगभग 15 लाख महिलाएं और 16,30,000 पुरुष जनसंख्या है. वहीं पिछले पंचायत चुनाव में यदि जिला पंचायत में आरक्षण की बात की जाए तो 39 सीटें आरक्षित थीं, जबकि 14 सीटें अनारक्षित थीं, जिन पर कोई भी चुनाव लड़ सकता था.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या तय

दिलचस्प था चुनाव
पिछला जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बहुत ही दिलचस्प हुआ था. जिनमें समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योति रावत और समाजवादी पार्टी से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर चुनाव मैदान में थीं. दोनों ही प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के ही थे, जिनमें दोनों प्रत्याशियों को 26-26 वोट मिले थे, जिसके बाद पर्ची डालकर प्रत्याशी का चुनाव मौजूदा जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने किया था. जिसमें समाजवादी पार्टी से मौजूदा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सिंह सेंगर ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी.

मतदाता पुनरीक्षण का काम तेजी से शुरू
आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या तय हो गई है, जिसका अंतिम प्रकाशन प्रशासन किसी भी दिन कर सकता है. 16 ब्लॉक को पिछले 1 माह से चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में परीक्षण का काम बीएलओ को सौंपा गया था. प्रशासन ने पुनरीक्षण कार्य पूरा होने के बाद अंतिम प्रकाशन के लिए कुल 20,23,799 मतदाता तय किए हैं. 2015 में हुए पंचायत चुनाव में वोटरों की संख्या 19,13,143 थी. इस बार वोटरों की संख्या बढ़कर 20,23,799 हो गई है. पंचायत चुनाव के लिए 3657 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

ब्लॉकवार वोटरों की संख्या

ब्लॉक संख्या
मियागंज1,29,375
औरास1,19,397
पुरवा96,384
हसनगंज1,37,376
बांगरमऊ1,24,958
सफीपुर1,18,153
गंज मुरादाबाद116386
सिकंदरपुर कर्ण1515179
नवाबगंज139332
बीघापुर104754
सुमेरपुर124140
असोहा119357
फतेहपुर115359
सिकंदरपुर सरोसी146093
बिछिया143041
हिलौली138115।

जातिगत आंकड़े
उन्नाव में यदि जातिगत आंकड़ों की बात की जाए तो पूरे जनपद में लगभग 13 लाख वोट सवर्ण, दलित और अल्पसंख्यक जाति से हैं, जबकि पिछड़ी जाति की हिस्सेदारी 8,14,000 ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.