उन्नाव: जिले में भाजपा नेता आशुतोष शुक्ला ने दो युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि शादी समारोह में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ बीजेपी नेता के सीने पर पिस्टल तान दी, लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान फायर मिस हो जाने से उनकी जान बच गई. लोगों के दौड़ाने पर हमलावर भाग खड़े हुए और उन्होंने खुद और अपनी गाड़ी में छिपकर जान बचाई. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बीजेपी नेता ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप
- बीजेपी नेता आशुतोष शुक्ला जो कि 2007 में हड़हा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं.
- बीजेपी नेता आशुतोष शुक्ला बुधवार की शाम बारा सगवर थाना क्षेत्र के बारा गांव में भाजपा कार्यकर्ता दीपक द्विवेदी बहन की शादी में शामिल होने पहुंचे थे.
- सोनू सिंह नाम का युवक अपने एक साथी के साथ उनके पास पहुंचा और मुलाकात की.
- सोनू सिंह ने पिस्टल निकालकर बीजेपी नेता के सीने पर दागना चाहा, लेकिन फायर मिस हो जाने से वह बाल-बाल बच गए.
- घटना से शादी समारोह में भगदड़ मच गई और हमलावर मौके का फायदा उठाकर भाग निकले.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव में मनचलों की आई शामत, महिला पुलिस ने जड़े तमाचे पर तमाचे
भाजपा नेता के मुताबिक आरोपी दबंग है और हत्या के एक मामले में नामजद है और हाल ही में जमानत पर जेल से छूटा है. भाजपा नेता करीब रात 10 बजे बारा सगवर थाने पहुंचे और घटनाक्रम की तहरीर थाने में मौजूद मुंशी को दी, लेकिन मुंशी ने टालमटोल कर दिया. करीब 1 घंटे बाद मामला सत्ता दल से जुड़े होने के चलते पुलिस प्रशासन हरकत में आया. घटना में भाजपा नेता की तहरीर पर सोनू सिंह नाम के युवक व उसके दोस्त पर आईपीसी की धारा 307 के तहत गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
-अंजनी कुमार राय, सीओ, बीघापुर