ETV Bharat / state

Unnao News : 36 घंटे बीतने के बाद भी लड़की के शव का नहीं हुआ अंतिम संस्कार, परिजन कर रहे ये मांग - उन्नाव में नाबालिग छात्रा

उन्नाव जिले में एक नाबालिग लड़की का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला था. पुलिस ने मामले को एक्सीडेंट बताया था. वहीं, परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया था. शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है, लेकिन परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार नहीं हैं.

etv bharat
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 1:01 PM IST

उन्नावः सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक दलित नाबालिग लड़की का शव सफीपुर परियर मार्ग पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. लड़की एक दिन पहले यानी बुधवार घर से लापता हुई थी. वहीं, परिजनों ने लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था. गुरुवार को पोस्टमार्टम होने के बाद नाबालिग का शव गांव पहुंचा था, जिस पर परिजनों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया था व अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. 36 घंटे बीत गए हैं, लेकिन अभी भी लड़की के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. परिजन अपनी मांगों पर अड़े हैं. उनका कहना है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

आपको बता दें बुधवार की शाम से सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक दलित नाबालिक लड़की अपने घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद बेटी को नहीं ढूंढ पाए थे, जिसके बाद अगले दिन गुरुवार को लड़की का शव सफीपुर पर ईयर मार्ग पर क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया था. पुलिस का कहना था कि लड़की का एक्सीडेंट हुआ है. किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है, जिससे उसकी मौत हो गई है. जबकि परिजनों का आरोप है कि लड़की को घर से उठाकर उसके साथ गैंगरेप हुआ है और उसकी हत्या कर दी गई है.

काफी मान मनौव्वल के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. गुरुवार को देर शाम पोस्टमार्टम होने के बाद से घर पहुंचा था, जिस पर आक्रोशित परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है और शव को बर्फ की सिल्ली पर अभी भी रखा हुआ है. परिजनों की मांग है कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते और घटना का खुलासा नहीं हो जाता तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. मृतक लड़की का पिता विदेश में रहता था, जो शुक्रवार की देर शाम घर पहुंचा है. हालांकि अभी तक पुलिस परिजनों को समझाने में विफल रही है. परिजन अभी भी शव को अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं, पुलिस की माने तो कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ जारी है जल्द ही घटना का खुलासा कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

सीओ सफीपुर कृष्ण कांत शुक्ला ने बताया कि परिजनों को समझाने बुझाने का कार्य जारी है. जल्द ही परिजनों को समझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा. पुलिस घटना का खुलासा करने में लगी हुई है. पूछताछ जारी है कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. हालांकि परिजनों की मांग के अनुरूप लड़की के शव का पोस्टमार्टम पैनल से करवाया गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे जांच में और तेजी लाई जाएगी.

पढ़ेंः Unnao crime : लापता कक्षा 9 की छात्रा का मिला शव, रेप और हत्या का आराेप लगाकर परिजनाें ने लगाया जाम

उन्नावः सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक दलित नाबालिग लड़की का शव सफीपुर परियर मार्ग पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. लड़की एक दिन पहले यानी बुधवार घर से लापता हुई थी. वहीं, परिजनों ने लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया था. गुरुवार को पोस्टमार्टम होने के बाद नाबालिग का शव गांव पहुंचा था, जिस पर परिजनों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया था व अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. 36 घंटे बीत गए हैं, लेकिन अभी भी लड़की के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. परिजन अपनी मांगों पर अड़े हैं. उनका कहना है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

आपको बता दें बुधवार की शाम से सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक दलित नाबालिक लड़की अपने घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद बेटी को नहीं ढूंढ पाए थे, जिसके बाद अगले दिन गुरुवार को लड़की का शव सफीपुर पर ईयर मार्ग पर क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया था. पुलिस का कहना था कि लड़की का एक्सीडेंट हुआ है. किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है, जिससे उसकी मौत हो गई है. जबकि परिजनों का आरोप है कि लड़की को घर से उठाकर उसके साथ गैंगरेप हुआ है और उसकी हत्या कर दी गई है.

काफी मान मनौव्वल के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. गुरुवार को देर शाम पोस्टमार्टम होने के बाद से घर पहुंचा था, जिस पर आक्रोशित परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है और शव को बर्फ की सिल्ली पर अभी भी रखा हुआ है. परिजनों की मांग है कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते और घटना का खुलासा नहीं हो जाता तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. मृतक लड़की का पिता विदेश में रहता था, जो शुक्रवार की देर शाम घर पहुंचा है. हालांकि अभी तक पुलिस परिजनों को समझाने में विफल रही है. परिजन अभी भी शव को अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं, पुलिस की माने तो कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ जारी है जल्द ही घटना का खुलासा कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

सीओ सफीपुर कृष्ण कांत शुक्ला ने बताया कि परिजनों को समझाने बुझाने का कार्य जारी है. जल्द ही परिजनों को समझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा. पुलिस घटना का खुलासा करने में लगी हुई है. पूछताछ जारी है कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. हालांकि परिजनों की मांग के अनुरूप लड़की के शव का पोस्टमार्टम पैनल से करवाया गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे जांच में और तेजी लाई जाएगी.

पढ़ेंः Unnao crime : लापता कक्षा 9 की छात्रा का मिला शव, रेप और हत्या का आराेप लगाकर परिजनाें ने लगाया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.