उन्नाव: अजगैन कोतवाली क्षेत्र में स्थित नवाबगंज कस्बे में दशहरे मेले के दूसरे दिन आयोजित होने वाले दंगल का सफल आयोजन हुआ. इस आयोजन में देशभर से आए हुए पहलवानों ने अपने दावपेंच दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया. इस दंगल के आयोजन में देशभर से लगभग सौ पहलवानों ने भाग लिया. वहीं दंगल में कुश्ती जीतने वाले सभी पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको दंगल कमेटी द्वारा सम्मानित भी किया गया.
उन्नाव से 20 किलोमीटर दूर बसे नवाबगंज कस्बे में स्वर्गीय शिव बहादुर सिंह की याद में दशहरे के दूसरे दिन होने वाले दंगल का आयोजन आज शांतिपूर्वक हुआ. इस दंगल में पूरे भारत देश से आए हुए पहलवानों ने भाग लेकर नए-नए दावपेंच को लोगों को दिखाकर दंगल के प्रति आकर्षित किया. इस दंगल का आयोजन स्वर्गीय शिव बहादुर सिंह के पुत्र समाजसेवी दिनेश प्रताप सिंह द्वारा आयोजित किया गया.
पढ़ें:- उन्नाव: दीवाली फीकी कर सकती है गैस की किल्लत, आपूर्ति को लेकर एजेंसियों ने खड़े किये हाथ
समाजसेवी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि 71 साल से इस दंगल का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दंगल के आयोजन में उनके परिवार द्वारा लगातार मदद की जाती है, जिससे 71 सालों से हम लोग इस दंगल का आयोजन करते आ रहे हैं. इसके पहले जब पिताजी जीवित थे, तो इस दंगल का आयोजन वही करते थे.