ETV Bharat / state

खेत की जुताई करने से मना करने पर दबंगों ने ट्रैक्टर चालक पर कुल्हाड़ी से किया हमला - dabangs attacked farmer with an ax

उन्नाव जिले में दबंग किसान ने ट्रैक्टर चालक को कुल्हाड़ी के हमला कर घायल कर दिया. आरोप है कि खेत की जुताई करने से मना करने पर दबंग ने मारपीट की है.

खेत की जुताई करने से मना करने पर दबंगों ने ट्रैक्टर चालक पर कुल्हाड़ी से किया हमला
खेत की जुताई करने से मना करने पर दबंगों ने ट्रैक्टर चालक पर कुल्हाड़ी से किया हमला
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 6:04 PM IST

उन्नाव: जिले में खेत की जुताई करने से मना करने पर दबंग किसान ने ट्रैक्टर चालक को कुल्हाड़ी के हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की है.

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, मजरा कुंसी गांव निवासी अरुण ने कोतवाली में एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. तहरीर में अरुण ने बताया है कि वह अपने ट्रैक्टर से गांव में किराए पर जुताई करता है. करीब एक हफ्ता पहले पूर्व ग्राम पतसिया निवासी श्रीराम और रामचंद्र सिर्फ डीजल के पैसे देकर खेत की जुताई कराने का दबाव बना रहे थे. अरुण ने सिर्फ डीजल के पैसे लेकर खेत की जुताई करने से मना कर दिया. इसलिए पूर्व ग्राम प्रधान व अन्य लोग बुराई मानने लगे.

शनिवार की शाम को अरुण कुमार ग्राम पतसिया के बाजार गया था. तभी रास्ते में जितेंद्र और उसके पुत्र सचिन व रामचंद्र ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद सचिन ने अरुण के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के हमले से अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से घायल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहार पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है.

इसे पढ़ें- अब्दुल्ला आज़म खान के 2017 के चुनाव को रद्द करने को SC ने बरकरार रखा

उन्नाव: जिले में खेत की जुताई करने से मना करने पर दबंग किसान ने ट्रैक्टर चालक को कुल्हाड़ी के हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की है.

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, मजरा कुंसी गांव निवासी अरुण ने कोतवाली में एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. तहरीर में अरुण ने बताया है कि वह अपने ट्रैक्टर से गांव में किराए पर जुताई करता है. करीब एक हफ्ता पहले पूर्व ग्राम पतसिया निवासी श्रीराम और रामचंद्र सिर्फ डीजल के पैसे देकर खेत की जुताई कराने का दबाव बना रहे थे. अरुण ने सिर्फ डीजल के पैसे लेकर खेत की जुताई करने से मना कर दिया. इसलिए पूर्व ग्राम प्रधान व अन्य लोग बुराई मानने लगे.

शनिवार की शाम को अरुण कुमार ग्राम पतसिया के बाजार गया था. तभी रास्ते में जितेंद्र और उसके पुत्र सचिन व रामचंद्र ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद सचिन ने अरुण के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. कुल्हाड़ी के हमले से अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से घायल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहार पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है.

इसे पढ़ें- अब्दुल्ला आज़म खान के 2017 के चुनाव को रद्द करने को SC ने बरकरार रखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.