उन्नाव : जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक का शव एक फार्म हाउस में मिला था. परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव को दफन कर दिया था. घटना के करीब 10 महीने बाद मां ने बेटे की हत्या का आरोप लगा दिया. डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने का फैसला लिया. गुरुवार को कब्र की खोदाई शुरू की गई, लेकिन कब्र में लाश नहीं मिली. परिजन लाश को गायब करने का आरोप लगा रहे हैं.
घर से निकलने के बाद नहीं लौटा था युवक : गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी 19 साल का अभिषेक रावत छह मार्च की रात को खाना खाने के बाद घर से निकला था. इसके बाद लौटा ही नहीं. इसके अगले दिन इलाके के एक फार्म हाउस में उसका शव मिला था. घटना के बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव को गंगा के किनारे बंदीपुरवा घाट पर दफना दिया था. करीब 10 महीने के बाद युवक की मां सरला ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की थी. डीएम ने अगस्त में ही शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दे दिए थे. उस दौरान गंगा में बाढ़ के कारण शव को नहीं निकलवाया जा सका था.
गंगा में शव बह जाने की आशंका : गुरुवार को एसडीएम सदर नम्रता सिंह समेत कई पुलिस अधकारियों की मौजूदगी में कब्र की खोदाई शुरू कराई गई. पूरी कब्र खोदने के बावजूद लाश नहीं मिली. इससे पुलिस अफसर हैरान रह गए. मां सरला ने कुछ रसूखदार लोगों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शव को उन्हीं लोगों ने गायब कर दिया है. वहीं गंगा घाट कोतवाली इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि शव को गंगा के किनारे दफन किया गया था. परिजनों ने डीएम से शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की थी. शव को निकलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मिला. शव पुराना होने से गंगा में बहने की आशंका है. उस दौरान गंगा में बाढ़ आई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : पोते के रोने से आपे से बाहर हुआ दादा, 2 साल के बच्चे और बहू को धारदार हथियार से मार डाला