उन्नावः जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में घर में सो रही एक महिला की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई. युवती की हत्या की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
पूरा मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला महाब्रह्मनान का है. मोहल्ला निवासी अब्दुल समी की पुत्री संजीदा का विवाह 2 साल पहले फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के ग्राम पैसरा निवासी समीर के साथ हुआ था. मृतका के भाई फिरोज ने पुलिस को बताया कि इस विवाह से समीर के परिजन नाराज थे. समीर दिल्ली व लुधियाना आदि शहरों में रहकर मजदूरी करता था. शहर से वापस आने के बाद वह अपने घर पैसरा न जाकर अपनी ससुराल में ही रहता था. एक सप्ताह पहले समीर लुधियाना शहर से घर आया था. जहां संजीदा के साथ बांगरमऊ स्थित अपने ससुराल में ही रह रहा था.
शनिवार रात खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. वहीं, संजीदा अपने पति समीर के साथ कमरे में सोने चली गई थी, जबकि उसकी 4 वर्षीय बेटी अपनी नानी के पास सो रही थी. रविवार सुबह कमरे में संजिदा का खून से लथपथ शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, कमरे से समीर गायब था. उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज अरुण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
फिरोज ने पुलिस को बताया कि करीब 6 साल पूर्व संजीदा का विवाह कन्नौज के जलालाबाद निवासी कलीम के साथ हुआ था. कलीम से ही संजीदा की पुत्री नाबिया हुई थी. लेकिन, करीब दो वर्ष पूर्व कलीम ने संजीदा को तलाक दे दिया था. कलीम से तलाक लेने के बाद संजीदा ने समीर के साथ लव मैरिज कर ली थी. इस लव मैरिज से समीर के परिजन नाराज थे. इसलिए संजीदा अपने मायके में ही रहती थी. संजीदा के 4 भाई फिरोज, अफजाल, सलीम और सलमान हैं. साथ ही दो बहनें गुलेराना और फरमीदा हैं.
यह भी पढ़ें- छेड़खानी से बौखलाई महिला शिक्षामित्र ने हेड मास्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, Video Viral