उन्नावः जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक युवती गंंभीर रूप से घायल हो गई. दरअसल, एक बुजुर्ग की बीमारी के चलते कानपुर के हैलट अस्पताल में निधन हो गया. उनका शव एंबुलेंस से उसकी पत्नी और बेटियां गांव लेकर जा रही थीं. इसी दौरान एबुलेंस एक अज्ञात वाहन से भिड़ गई. टक्कर इतना भीषण थी कि महिला और उसकी 3 बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ दीपक सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया. वहीं सीएम योगी ने भी इस हादसे पर शोक जताया.
-
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद उन्नाव व बस्ती में हुए सड़क हादसों में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर सम्बंधित जिला…
">#UPCM @myogiadityanath ने जनपद उन्नाव व बस्ती में हुए सड़क हादसों में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 28, 2023
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर सम्बंधित जिला…#UPCM @myogiadityanath ने जनपद उन्नाव व बस्ती में हुए सड़क हादसों में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 28, 2023
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर सम्बंधित जिला…
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मौरावां थाना क्षेत्र के मौरावां गांव के रहने वाले धनीराम (73) लंबे वक्त से बीमार थे. उनका कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था. गुरुवार को उनका निधन हो गया. धनीराम की पत्नी प्रेमा, बेटी मंजुला, अंजली, सुधा और रुचि एंबुलेंस से शव लेकर गांव जा रही थी. सुबह 5.45 बजे एबुलेंस शव लेकर पुरवा कोतवाली क्षेत्र के विलेश्वर मंदिर के पास पहुंची ही थी कि एक अज्ञात वाहन सामने से एंबुलेंस भिड़ गया. हादसा इतना भीषण था कि एबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. एंबुलेंस का चालक दूर जा गिरा, वहीं धनीराम की पत्नी प्रेमा, बेटी मंजुला, अंजलि और रुचि शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सुधा गंभीर रूप से घायल हो गई.
अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, राहगीरों ने पुरवा थाना पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी. सीओ पुरवा दीपक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सुरेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम एंबुलेंस चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच-पड़ताल जारी है. टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश के लिए कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कराने के निर्देश दिये गये हैं. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः झांसी में सड़क हादसा, देवरानी-जेठानी समेत तीन महिलाओं की मौत