उन्नाव/आगरा: उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर में पीछ से तेज रफ्तार की बाइक टकरा गई. इस हादसे में बाइक एक युवक की मौत हो गई. वहीं, आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में एक ट्रक ने टेंपो को रौंद दिया. इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.
उन्नाव सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहारी कारोवन निवासी दो सगे भाई संदीप और कुलदीप बाइक से शुक्लागंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान राजधानी के करोवन मोड़ के पास तेज रफ्तार उनकी बाइक अनिंयत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से टकरा गई. इस हादसे में संदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही संदीप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आगरा में भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाओं की मौत
आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के आगर अलीगढ़ मार्ग पर अमूल दूध लेकर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रहा थी. इसी दौरान सवारियों से भरे एक टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में टेंपो में सवार 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
एत्मादपुर एसीपी सौरभ कुमार ने बताया कि एक ट्रक और टेंपो में टक्कर हो गई थी. इस हादसे में टेंपो में सवार एक किशोरी रोशनी सिंह (16), महिला शर्मिला देवी (58) और नीरू (38) की मौत हो गई है. जबकि चंद्रावती (50) और एक बालिका पवित्र (12) समेत टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. किशोरी रोशनी सिंह फिरोजाबाद के टुंडला, महिला शर्मिला देवी आगरा के बरौली अहीर और नीरू (38) थाना खंदौली क्षेत्र की ही रहने वाली थी. वहीं घायल महिला थाना टूंडला क्षेत्र के फिरोजाबाद और बालिका हाथरस की रहने वाली थी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक और चालक को भी अपने कब्जे में ले लिया गया है..
यह भी पढ़ें- इमरती की दुकान में इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी, व्यवसायियों में मचा हडकंप
यह भी पढ़ें- आगरा में देर रात कान्वेंट स्कूल के गार्ड की हत्या, ये थी वजह