उन्नाव: फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक प्रेमी युगल ने अपनी जान दे दी. युवती का मार्च में विवाह होना था. विवाह के पहले ही प्रेमी संग मिलकर युवती ने आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की मानें तो दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन, परिवार के लोग सहमत नहीं थे. जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली.
फतेहपुर चौरासी के चौगवां गांव में गंगा कटरी के एक पेड़ के पास प्रेमी युगल का शव मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद दोनों के परिजनों को सूचना दी. वहीं, किसी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि चौगवां निवासी मनोहर का बेटा विकास (22) और गांव के ही रहने वाले राजेन्द्र निषाद की बेटी उर्मिला (20) एक दूसरे से प्रेम करते थे. सोमवार देर शाम दोनों घर से बाहर निकले थे. देर रात होने पर भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. लेकिन, दोनों का कोई पता नहीं चला. मंगलवार को ग्रामीणों को दोनों के शव गंगा रेती के किनारे एक बकैना पेड़ के पास पड़े मिले.
इसे भी पढ़े-आपसी विवाद में नव दंपति ने डिस्चार्ज चैनल में लगा दी छलांग, दोनों के शव बरामद
जानकारी के मुताबिक परिजनों ने उर्मिला के की शादी बांगरमऊ के मदारपुर में तय की थी. 7 मार्च 2024 को उसकी बारात आनी थी. इससे पहले ही उर्मिला ने मौत को चुन लिया. ग्रामीणों की मानें तो विकास का दो साल पहले विवाह हो चुका था, इसके बावजूद उर्मिला से उसका प्रेम प्रसंग था. फिलहाल, पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही हैं. वहीं, परिजन दोनों की मौत पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों की मानें तो दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन, दोनों के परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद दोनों ने मौत को गले लगा लिया. सीओ ऋषि कांत शुक्ला ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़े-प्रेमी युगल ने एक साथ हाथ बांधकर नदी में कूदकर दी जान